धनबाद(DHANBAD) | जम्मू कश्मीर के उधमपुर कैंप में तैनात रहे धनबाद के जामाडोबा जीतपुर निवासी प्रज्ञानंद सिंह का गुरुवार को अंतिम संस्कार माहौलबनी घाट पर किया गया. जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान जवान प्रज्ञानंद सिंह की मौत हो गई थी. इसकी सूचना परिवार वालों को पहले ही मिल गई थी. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर सेना के जवानों द्वारा जीतपुर आवास पर लाया गया.पार्थिव शरीर पहुंचने की सूचना पर भारी भीड़ जुट गई. भारी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचे. उनके शुभचिंतकों की भारी भीड़ भी जुट गई. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह, भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा क्षेत्र के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. सबकी आंखे नम थी.
उन्हें नम आंखों से विदाई दी गई. मझले भाई मनोज कुमार ने मुखाग्नि दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. प्रज्ञानंद सिंह तीन तीन भाइयों में एक थे. बड़े भाई पुष्प नारायण सिंह भी आर्मी में है और वह पंजाब के अंबाला में पदस्थापित है. वहीं मझले भाई मनोज कुमार सिंह कोल इंडिया की ईसीएल में कार्यरत हैं प्रज्ञानंद सिंह के पिता रिटायर्ड सेल कर्मी है. शहीद प्रज्ञानंद सिंह की माँ सुनैना देवी, पत्नी नीकु देवी, एक वर्ष का पुत्र अयांश, पिता गजेन्द्र सिंह, भाई पुष्प नारायण सिंह, भाई मनोज सिंह का रो रो कर बुरा हाल है. शहीद की दो बर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. पत्नी पर तो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. वह बार बार बेहोश हो जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो