धनबाद(DHANBAD): मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए धनबाद में शादी के जोड़े नहीं मिल रहे हैं. चालू वित्तीय वर्ष का लगभग 6 महीने पूरे होने को हैं . लेकिन एक भी जोड़े को इस योजना का लाभ नहीं मिला है. इस वित्तीय वर्ष में धनबाद का टारगेट 395 जोड़ों को लाभ देने का है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में राज्य सरकार की ओर से ₹30000 तक की सहायता मिलती है. यह राशि नगद एवं सामग्री दोनों रूप में दी जाती है. समाज कल्याण विभाग इस योजना का संचालन करता है. इस योजना का लाभ बीपीएल परिवार को मिलता है.
जिले भर से अभी तक केवल 151 आवेदन मिले हैं
आंकड़े बताते हैं कि जितने जोड़ों को चालू वित्तीय वर्ष में लाभ देना है, उतने आवेदन भी नहीं आए हैं. जिले भर से अभी तक केवल 151 आवेदन मिले हैं. जिनमें केवल 97 आवेदनों को मंजूरी दी गई है. जानकारी के अनुसार धनबाद प्रखंड से 5, झरिया से तीन, तोपचांची से 51, बाघमारा से 40 ,बलियापुर से 12 ,टुंडी से 17, गोविंदपुर से 8 ,निरसा से 16 आवेदन आए हैं. इस प्रकार कुल मिलाकर 151 आवेदन प्राप्त हुए हैं .जिनमें 97 को मंजूरी दी गई है.
धनबाद में कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी सामूहिक विवाह का आयोजन करती हैं
धनबाद की बात की जाए तो कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी सामूहिक विवाह का आयोजन करती हैं. हर साल गोल्फ ग्राउंड में सर्वधर्म समूह की ओर से विवाह का आयोजन किया जाता है. यह आयोजन आकर्षण का केंद्र होता है. इसके लिए पूरी तैयारी की जाती है. बैंड बाजा और बारातियों के साथ लड़के वाले पहुंचते हैं. जिनका स्वागत लड़की पक्ष के लोग करते हैं. इसके अलावे समाज के सभी वर्गों के लोग इसमें अपनी हैसियत के हिसाब से सहयोग करते हैं. यह आयोजन झरिया में भी किया जाता है. धनबाद में भी कई जगहों पर होता है .धनबाद के प्रसिद्ध शक्ति मंदिर में भी सामूहिक विवाह का आयोजन होता है. इसके पीछे मनसा यही रहती है कि गरीब घर के लड़के, लड़कियों को भी यह महसूस नहीं हो कि उनके विवाह में कोई कमी रह गई है. सरकार की ओर से भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो