रांची(RANCHI): झारखंड में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. लेकिन माओवादी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर सुरक्षाबल के जवानों को चुनौती दे रहे है. कुछ ऐसा ही पलामू में देखने को मिला देर रात हैदरनगर में रोड निर्माण करा रही कंपनी के तीन वाहन को उग्रवादियों ने फूक दिया. मामला लेवी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर इलाके में सर्च अभियान में जुटी है.
बता दे कि हैदरनगर में डंडिला से सड़ेया तक का रोड निर्माण का कार्य चल रहा है.हर दिन की तरह काम खत्म करने के बाद अभी वाहन को डंडिला में खड़ा किया गया था.इसी बीच देर रात करीब 10 से 11 के आसपास हथियार बंद उग्रवादी पहुंचे और दो ट्रैक्टर एक JCB को आग के हवाले कर दिया.सभी वाहन अभय कंस्ट्रक्शन का है.कई बार लेवी की मांग की जा चुकी है.
अभय कंस्ट्रक्शन हुसैनाबाद विधायक कमलेश के भाई विनय कुमार सिंह का है.पलामू में दो साइट चल रहा है.पहले हरिहरगंज में पूल निर्माण और दूसरा डंडिला सड़या रोड निर्माण. दोनों जगह पर लेवी की मांग की जा रही है.लेवी और धमकी के मामले में कई बार हुसैनाबाद SDPO और छतरपुर SDPO को शिकायत दर्ज कराई है.लेकिन पुलिस ने किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया.
घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.हुसैनाबाद, छतरपुर, हैदरनगर पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही है.इस घटना को अंजाम देने वाले उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू है.