बोकारो (BOKARO): बोकारो जिले के ललपनिया थाना एवं पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भाकपा माओवादियों के ने पोस्टरबाजी की है. इससे इलाके में दहशत है. बता दें कि बोकारो का नावाडीह प्रखंड उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. जो बेरमो प्रखंड से बिलकुल सटा हुआ है. फिलहाल नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पोस्टरबाजी कर माओवादियों ने काफी समय से इन क्षेत्रों में कमजोर हो रहे अपनी ताकत को दोबारा दिखाने का काम किया है. नावाडीह थाना क्षेत्र के पिलपिलो, गोवारडीह, काछो, गोनिआटो, धवैया और कंजकिरो सहित कई जगहों पर पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. वहीं ललपनिया थानाक्षेत्र के कई जगहों पर भी पोस्टरबाजी की गई है. बता दें कि नक्सलियों द्वारा 22 दिसंबर को शहीद सप्ताह मानाया जाएगा. इसी को लेकर नक्सली लगतार अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. पोस्टर में नक्सलियों द्वारा लिखा गया है कि जल, जंगल औऱ जमीन पर कब्जा करना है तो हाथों में हथियार उठाना होगा. इसके साथ ही लिखा गया है कि पुलिसिया जुल्म और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी होगी, इसके साथ ही मार्क्सवाद लेननवाद जिंदाबाद लिखे गए है. वहीं पोस्टर बाजी की सूचना के बाद पुलिस द्वारा कई स्थानों से पोस्टर को हटा दिया गया है. फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
रिपोर्ट. संजय कुमार