देवघर(DEOGARH): दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. जिस कारण कई ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच प्रभावित रहेगा. इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द व कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
- ट्रेन संख्या 13504/13503 बर्द्धमान – हटिया – बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा – बरकाकाना – आद्रा मेमू 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 03597/03598 रांची – आसनसोल – रांची मेमू 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी – रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर – हटिया – टाटानगर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर – रांची – खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
ट्रेनों का आंशिक समापन और आंशिक प्रारंभ
ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर – हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आद्रा स्टेशन से शुरू होकर आद्रा स्टेशन पर समाप्त होगा. साथ ही आद्रा– हटिया– आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
ट्रेन संख्या 13352 आलप्पुझा – धनबाद एक्सप्रेस 29 नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग मूरी– कोटशीला– बोकारो स्टील सिटी – चंद्रपुरा की जगह परिवर्तित मार्ग मूरी – बरकाकाना – चंद्रपुरा होकर चलेगी.
ट्रेन संख्या 20898/20897 रांची– हावड़ा– रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 4 दिसंबर और 5 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मूरी– कोटशीला– पुरुलिया– चांडिल की जगह परिवर्तित मार्ग मूरी– गुण्डा बिहार– चांडिल होकर चलेगी.