धनबाद(DHANBAD): कठिनाइयों से डरने के बजाय उनसे लड़ना ही असली जिंदगी है. जिंदगी बेहद खूबसूरत है. यह अलग बात है कि इसमें उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. लेकिन मेहनत और लगन से इस पर बहुत आसानी से काबू पाया जा सकता है. कोयलांचल में पिछले 24 से 36 घंटे में कई लोगों ने आत्महत्या कर ली. यह कहीं से भी उचित कदम नहीं कहा जा सकता है. माता पिता जिनके हर सपने पूरा करने की कोशिश करते हैं ,उनकी इच्छाओं को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं ,वही युवा अगर आत्मघाती कदम उठाकर उनके अरमानों को छलनी कर दे रहे हैं, तो यह कहां तक उचित है.
रात मौर्य एक्सप्रेस के आगे कूदकर युवक और युवती ने दी जान
सोमवार से लेकर बुधवार तक कोयला क्षेत्र में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं ,जिसने लोगों को झकझोरा है. उनके परिजन सदमे में है. मंगलवार की रात मौर्य एक्सप्रेस के आगे कूदकर युवक और युवती ने जान दे दी. दोनों की उम्र लगभग 20 से 22 साल के बीच है. यह घटना ढोकरा हॉल्ट के पास घटी. घटना के बाद ट्रेन चालक ने धनबाद कंट्रोल को इसकी सूचना दी. धनबाद जीआरपी की टीम रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गई. अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक प्रेमी युगल थे. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले 2 दिनों से युवक और युवती हॉल्ट के पास चक्कर लगा रहे थे.
स्नातक की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
इसी तरह सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहन बाजार के रेलवे क्वार्टर में एक युवती ने पहले अपनी हाथ का नस काटा फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह स्नातक की छात्रा थी और b.Ed की तैयारी कर रही थी. प्रथम दृष्टया इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है.
स्कूल में बिंदी विवाद को लेकर उषा कुमारी ने मौत को गले लगा लिया
धनबाद थाना क्षेत्र के बिशुनपुर में रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. इसके पहले तेतुलमारी में स्कूल में बिंदी विवाद को लेकर लड़की उषा कुमारी ने मौत को गले लगा लिया. इस मामले में जांच पड़ताल शुरू हो गई है. आरोपित शिक्षिका, स्कूल के प्राचार्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
मामले की हो रही जांच
धनबाद के उपायुक्त ने इस मामले में जांच टीम गठित की है. जांच टीम ने उषा और उसके भाई बहनों की हेड राइटिंग का नमूना लिया है. मां समेत कई लोगों से पूछताछ की है. ऐसा सुसाइड नोट की जांच के लिए किया जा रहा है. जांच टीम के अधिकारियों ने अगल-बगल के लोगों से भी पूछताछ की है. यह मामला चर्चे में है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित कांग्रेस की झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो