रांची (RANCHI) : पतरातु डैम में कई तरह के ऐक्टिविटी को शामिल किया जा रहा है. जिसके तहत लोग इस जगह का और भी लुफ़्त उठा पाएँ. एंटार्टिका कंपनी द्वारा 65 सीटर क्रूज,वाटर स्कूटर साइकिल,जोगिंग बोल,स्पेडल वोट कायक किंग का ट्रायल किया गया. इसके अलावा आइलैंड परिसर में पर्यटकों को हवा में उड़ानें के लिए एंडवेंचर टीम की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि यह सभी आइटम पतरातु डैम परिसर में पूरी सेफ्टी सुविधाओं के साथ चालू कर दिया गया है. जिससे पतरातु डैम लेक रिसोर्ट पर्यटकों का प्रमुख केंद्र बिंदु बन पायेगा.
15 मार्च को से होगा प्रचार प्रसार
एंटार्टिका कंपनी के सीओ ने कहा पतरातु क्षेत्र में पर्यटकों को और भी आकर्षित करने के लिए 15 मार्च को प्रचार प्रसार की टीम आएंगे जो आसपास के जिले सहित रांची क्षेत्र में प्रचार प्रसार और होडिंग लगाने का कार्य भी करेंगे. कंपनी का मुख्य उद्देश्य है यहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आने के लिए आकर्षित करना ताकि क्षेत्र का डेवेलपमेंट हो और रोजगार का साधन बढ़े. ज्ञात हो कि राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल क्षेत्र में पतरातु डैम लेक रिसोर्ट प्रमुख केंद्र होगा. जिसे लेकर दुबई में हुई एक वोट शो कार्यक्रम के दौरान कंपनी के द्वारा पतरातु लेक रिसोर्ट को दुबई में प्रमोट करने का कार्य किया गया है. कंपनी के एमडी का भी मुख्य उद्देश्य है कि विश्व स्तर पर अपने देश को बेहतर रूप में प्रमोट किया जाए.
सोमवार को एंटार्टिका कंपनी द्वारा डैम परिसर में 65 सीटर क्रूज वोट,एक्वा साइकिल,पैडल साइकिल, जोगिंग बोल,वाटर स्कूटर,कायक किंग, स्पेडल वोट एक्वा रोलर इत्यादि का ट्रायल किया गया. जो डैम परिसर में सारी सुविधाएं सेफ्टी के साथ शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा लोगों को हवा में उड़ानें के लिए एडवेंचर की व्यवस्था की जा रही जो परमानेंट तौर पर आइलैंड परिसर में रहेंगी.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़