रांची(RANCHI): राज्य मंत्रिपरिषद की 27 अप्रैल को होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आएंगे. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में अपराहन 4 बजे होगी जिसकी अध्यक्षता मंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस बैठक में मंत्रिमंडल के अन्य सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में कार्मिक विभाग के अलावा पथ निर्माण, ग्राम विकास, ग्रामीण कार्य, कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वाणिज्य कर विभाग और स्वास्थ्य विभाग के लगभग दो दर्जन प्रस्ताव होंगे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत से संबंधित सुविधाओं को देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. इसके अतिरिक्त कुछ अन्य विभागों के लिए प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में विचार के लिए आ सकते हैं.
27 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट की बैठक में आएंगे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव, जानिए विस्तार से

Published at:26 Apr 2023 03:28 PM (IST)