Tnp desk:-पिछले दो दशक से ज्यादा वक्त से भारतीय जनता पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता औऱ सिपाही के तौर पर मनोज कुमार सिंह काम कर रहे हैं. लिहाजा, उनका पार्टी से जुड़ाव और 27 सालों से पार्टी के लिए काम करना एक मिसाल के तौर पर रहा है. जो ये साबित करता है कि कोई कार्यकर्ता लंबे वक्त तक एक ही पार्टी के लिए ईमानदारी और लगन से चुपचाप अपना काम करता रहा और पार्टी से जुड़ा रहा. लिहाजा, इसी समर्पण का उन्हें इनाम मिला है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने मनोज कुमार सिंह को सांसद प्रतिनिधि खिजरी विधानसभा के लिए मनोनीत किया. सांसद आदित्य साहू ने खुशी औऱ आशा व्यक्त करते हुए कहा मनोज सिंह का पिछले 27 सालो का पार्टी के सिपाही के तौर पर इनका अनुभव बीजेपी के हित में बेहद ही फायदेमंद होगा. वे आम लोगो की समस्याओं के प्रति जागरुक होकर काम करेंगे.
मनोज सिंह के मनोयन पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक सी पी सिंह, विधायक समरी लाल, विधायक नवीन जायसवाल, पवन साहू, आरती कुजुर्,अनिल टाइगर,सुरेन्द्र नाथ महतो, प्रभु दयाल बड़ाई, बिकु सिंह, अशोक मुंडा, दिलीप महतो, विजय बहादुर सिंह, राजू नायक, संजय सिंह, अनिता तिर्कि, शिवाजी सिंह, दयानंद राय, नीलाम चौधरी, कृष्णा कुमार, मनोज चौधरी, शंकर पांडे, विमल कुमार, मंटू राय, विक्रम राय, पिंटू सिंह, रिंकू राय, अनिल वर्मा, भीम राय, अनिल कुमार, डॉ अंजेश, प्रदीप सिंह,, रिंकू सिंह, सहित पार्टी कर्यकर्ताओं ने बधाई दी है