टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-मणिपुर करीब दो महीने से जल रहा है, रह-रहकर हो रही हिंसा से यह राज्य लहुलुहान हो गया है. मैतई और कुकी समुदाय की लड़ाई से आम इंसान जूझ रहा है. लोग खुद को बचाने के लिए दर-बदर हो रहें है. गृह मंत्री अमित शाह के दौरे और अमन की अपील पर भी कुछ असर नहीं हुआ. उपद्रवियों ने इस खूबसूरत राज्य के चेहरे पर खरोंच लगा दी. हालात के बिगड़तें सूरत पर मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह के इस्तीफें की खबर पर फिंजा में तनाव फैला दिए.
बिरेन सिंह ने अटकलो को किया खारिज
मुख्यमंत्री बिरेन सिंह के इस्तीफे दिए जाने की खबर जैसे जमीन पर उतरी, लोग तरह-तरह के कयास और तनाव उभरने लगा. हालांकि, इन अफवाहों को आगे बढ़कर बिरेन सिंह ने ही रोक दिया. उन्होंने खुद ट्विट कर कहा कि इस कठीन वक्त में इस्तीफा नहीं दूंगा और लोगों के साथ खड़ा रहूंगा.
हजारों लोगों ने रोका काफिला
हिंसा से जल रहे मणिपुर में लोगों को जब ये मालूम पड़ा की बिरेन सिंह इस्तीफा दे रहें है. तो उनके काफिलें को हजारों लोगों ने राजभवन जाने से रोक दिया. हालांकि, बाद में एक महिला उनके आवास से बाहर निकली और भीड़ को बताया कि, उन्होंने आश्वासन दिया कि, वह इस्तीफा नहीं देंगे. इसके बाद लोग धीरे-धीरे हटी.
सीएम ने त्यागपत्र टाइप किया था !
ऐसी खबरें भी आ रही थी कि मुख्यमंत्री ने एक त्याग पत्र टाइप किया था. लेकिन, समर्थकों और लोगों के दबाव के चलते उन्होंने फाड़ दिया. इससे पहले काली शर्ट पहने सैकड़ों युवा और महिलाएं सीएम आवास के सामने बैठ गई. इनलोगों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं देने की गुजारिश की. सोशल मीडिया में उनके इस्तीफें की चिट्ठी भी वायरल हो रही है. हालांकि, ये कितना सच है इसकी पुष्टि द न्यूज पोस्ट नहीं करता है.
मणिपुर के बिगड़ते हालात
मणिपुर में बदलते औऱ बिगड़ते हालात से देश में चिंता पैदा हो गयी, दरअसल, एक दिन पहले कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों और संदिग्ध दंगाइयों के बीच गोलीबारी में मरने वालों की संख्या तीन हो गई थी. इसके बाद से ही बिरेन सिंह के इस्तीफे की अफवाह तैरेन लगी थी, कि वह इस्तीफें पर विचार कर रहें हैं. आपको बता दे राहुल गांधी भी प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने लोगों से शांति की अपील की है और राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात भी की. राहुल ने राज्यपाल से मुलाकात भी किया और शांति के लिए कड़े कदम उठाने पर जोर दिया.
मणिपुर में अमन की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन प्राकृतिक नेमतों के जरिए खूबसूरती समेटे यह प्रदेश हिंसा की आग में झुलस गया है. आम लोग की जिंदगी महफूज नहीं रह गयी है. लगातार राष्ट्रीय नेताओं के दौरे हो रहें है और आम लोगों से अमन की अपील की है.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह