रांची (RANCHI): मणिपुर हिंसा को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूरे प्रदेश के पांचों प्रमंडलों में विभिन्न विधायकों ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया है. राजधानी रांची में महगामा से विधायक दीपिका पांडे सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित की उनके साथ महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, महिला प्रकोष्ठ सुंदरी तिर्की मौजूद रहीं.
प्रेस वार्ता में दीपिका ने केंद्र को घेरते अखबार की एक कटिंग दिखाई और कहा कि जिस सैनिक ने कारगिल में देश की रक्षा की. वह अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर सका .उसकी पत्नी को न्यूड परेड कराया गया देश के लिए सबसे बड़ा दंश है. वही, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी के बाद महज 32 सेकंड बोल पाए हैं. वह भी 80 दिनों के बाद, जबकि मणिपुर लगातार जल रहा है. वह संसद के सदन के पटल पर चर्चा से भी भाग रहे हैं. क्योंकि जितने भी इस तरह के कृत्य हो रहे हैं. वहां भाजपा का शासन है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान कई बार चुनाव प्रचार और विदेश दौरे पर भी रहे. उन्होंने सामूहिक तौर पर मांग करते हुए कहा कि सदन में चर्चा से केंद्र सरकार नहीं भागे. वहीं वह आगे कहती है कि जहां-जहां भाजपा शासित प्रदेश है. वहां के आपराधिक आंकड़ों पर अगर ध्यान आकृष्ट किया जाए .तो स्थिति का आकलन किया जा सकता है. आज महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़े हैं राम रहीम को पैरोल पर छोड़ा गया. महिला पहलवानों पर हुए अत्याचार पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन