जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के मानगो हुए डबल मर्डर केस में पुलिस को धीरे-धीरे सफलता मिलती दिख रही है. एक तरफ जहां पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिन रात जांच में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी कर रही है.पुलिस की ओर से आरोपी अरशद के घर पर कुर्की जब्ती की गई.
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस ने मानगो थाना अंतर्गत स्काई टच टावर स्थित अरशद के घर की कुर्की जब्ती की. वहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दे कि मानगो में पिछले दिनों एक अपराधी की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी और इसके दौरान टाइगर मोबाइल जवान अपराधी को पकड़ने गया, तो उसे गोली मार दी जिसमे टाइगर मोबाइल भी शहीद हो गया. वहीं तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, आज एक आरोपी के घर पर कुर्की जब्ती की गई.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा