साहिबगंज (SAHIBGANJ): झारखण्ड के साहिबगंज जिला अंतर्गत आंदनबाड़ी सेविका मालती सोरेन का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. परिजनों द्वारा शव के अंतिम संस्कार के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी पिरजनों को शव नहीं मिल सका है. जानकारी के अनुसार मालती का पोस्टमार्टम दुमका के फूलो झानों मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं मृत मालती सोरेन की मां का कहना है कि 16 दिन बिच जाने के बाद भी अस्पताल प्रबंधक द्वारा मालती का शव उन्हें नहीं दिया गया है. जिससे वे लोग काफी दूखी है.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि इस घटना के बाद से पुलिस द्वारा मलती के पती तल्लू किस्कू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद में उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो उसने तीन और लोगों के नाम पुलिस को बताए. इसके बाद पुलिस ने दलदली निवाली होपना हांसदा न चटकी के नारायण मुर्मू उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं एक आरोपित अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.
जंगल से किया गया था शव बरामद
बता दें कि बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी गांव निवासी मालती सोरेन 27 अप्रैल से गुमशुदा थी. जिसके बाद पुलिस ने 3 अप्रैल को उसकी शव को जंगल से बरामद किया था. उसका शव गांव के ही जंगल से बरामद किया गया था. जिसके बाद वस्त्र के आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान मालती सोरेन के रूप में की थी. इस हत्या के बाद स्पेशल टीम द्वारा जांच की गई थी. इस मामले में बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने कहा कि शव के अवशेष को जल्द ही परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा.