धनबाद(DHANBAD): हर साल कड़ाके की ठंड के बीच मकर संक्रांति मनती है. लेकिन 2024 में ठंड ने कम से कम कोयलांचल में रिकार्ड बना दिया है. झारखंड बनने के बाद पहली बार लोगों को इतना अधिक कपाया है. कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार को लोगों ने मकर संक्रांति का स्नान किया. तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच था. वैसे झारखंड सहित धनबाद में इस वर्ष ठंड का रिकॉर्ड टूट गया है. धनबाद में तो पिछले 20 सालों में पहली बार न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री पहुंच गया है.
लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से लोगों की परेशानी
झारखंड बनने के बाद तापमान ने भी इतिहास रच दिया है. लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले चार-पांच दिनों से धनबाद में लगातार ठंड बढ़ रही है. न्यूनतम तापमान नीचे गिर रहा है. तापमान का असर तो अब दिन में भी दिखने लगा है. खिली हुई धूप के बावजूद दिन भर लोग ठिठुर रह रहे हैं. सोमवार को मकर संक्रांति मनाने वाले लोगों को ठंड ने परेशान किया. 6 से 7 डिग्री के बीच लोग स्नान किया. वैसे तो पूरे देश में ठंड ने तबाही मचा कर रख दी है . ठंड के बीच उत्तर भारत का बड़ा इलाका कोहरे की घनी चादर से घिरा रहा.
दिल्ली समेत कई शहरों की विजिबिलिटी शून्य के करीब
रविवार को सुबह के समय पंजाब से लेकर असम तक का इलाका घने कोहरे में डूबा रहा. दिल्ली समेत कई शहरों की विजिबिलिटी शून्य के करीब रही. मौसम विभाग ने तो अंदेशा जताया हैं कि 16 जनवरी से मौसम का मिजाज बदलेगा. बादल छाए रह सकते हैं. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 19 जनवरी के बाद मौसम साफ होगा. मकर संक्रांति को लेकर सुबह-सुबह जो नदी स्नान करने पहुंचे , उन्हें भी भारी परेशानी हुई.वैसे जो नदी स्नान करने नहीं जा पाए, वह घरों में ही सुबह-सुबह स्नान ध्यान किया.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो