जामताड़ा - जामताड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीन की हालत गंभीर है.सभी को धनबाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है
जानिए कहां हुई यह भीषण सड़क दुर्घटना
जामताड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर यह दुर्घटना हुई है. एक कार तेज रफ्तार में दुमका से धनबाद आ रही थी.पोसोई मोड़ के पास दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में कार चालक अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया और यह कार पेड़ से जा टकराई .आसपास से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि कार में चार लोग थे. सभी घायल हुए हैं.तीन की हालत गंभीर है जिन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग दुमका से धनबाद लौट रहे थे. यह सभी लोग धनबाद के ही हैं.