रांची (RANCHI): झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एटीएस ने ठोस कार्रवाई की है. गिरोहों की फंडिंग, हवाला चैनल और अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाते हुए एटीएस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया और हथियार समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की. इसी कड़ी में रातू थाना दर्ज रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी के मामले की जांच के क्रम में अभय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने बरियातू थाना क्षेत्र में एक पत्थर व्यवसायी शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह से भी 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस संबंध में बरियातू थाना कांड संख्या 377/24 के तहत दर्ज मामले की जांच में एटीएस को सूचना मिली कि अब्दुल करीम नामक व्यक्ति के पास अवैध हथियार हैं. इसके बाद पिठोरिया थाना और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में अब्दुल करीम को गिरफ्तार कर उसके पास से दो पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
इसके अलावा, एटीएस टीम के द्वारा पाण्डेय गिरोह के सक्रिय अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामेरी करने के क्रम में हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में हत्या और फायरिंग के वांछित अपराधी प्रमोद कुमार साव को भी गिरफ्तार किया गया. प्रमोद कुमार साव पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एटीएस ने दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 6 मोबाल फोन बरामद किया है.