साहिबगंज(SAHIBGANJ): -जिले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र पर स्थित साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी में पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान गंगा पुल निर्माण साइट पर एक बार फिर सुरक्षा में बड़ी चूक से एक मज़दूर की मौत हो गई. वहीं एक घायल बताया जा रहा है. वहीं दो प्रत्यक्षदर्शी मजदूर इस हादसे को देख मूर्छित हो गए.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बड़ा महादेवगंज निवासी शत्रुघन मंडल व लालजी यादव पिलर पर ग्राइंडर वेल्डिंग मशीन से छड़ काट कर स्प्रिंग बना रहा था. इस दौरान मशीन का लॉक टूट जाने से मशीन हाथ से छटक गया जिसमें पिलर पर काम कर रहे दोनों मजदूरों में शत्रुघन मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद शत्रुघन को अस्पताल लाने की तैयारी चल ही रही थी कि उसने दम तोड़ दिया. इसके पूर्व दो प्रत्यक्षदर्शी मजदूर मुकेश यादव और बीरू यादव हादसे को देख वहीं मूर्छित हो गए. इधर आनन फानन में घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने शत्रुघन मंडल को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल लालजी यादव को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं मूर्छित हुए दो मजदूरों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतक के चचेरा चाचा मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा आलोक कुमार ठेकेदार के अंडर काम करता था. वहीं गंभीर मजदूर लालजी यादव के चाचा भरत यादव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से भतीजा व अन्य वहां काम करते हैं. लेकिन उनकी सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया है. इधर डीबीएल के मैनेजर भानू प्रताप सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजन व घायल मजदूरों का हाल जाना. तो वहीं दूसरी तरफ मुफ़स्सिल थाने के एसआई अजीत कुमार, एएसआई उमा कांत ओझा व जिरवाबाड़ी थाना के एसआई लव कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच घायलों से घटना की जानकारी ली है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर