रांची(RANCHI): झारखंड में फिर से मंईयां योजना के पोर्टल को खोलने की तैयारी की जा रही है. जिससे जिन लाभुकों को खाते में पैसे नहीं पहुंच रहे है उनका सुधार हो सके. साथ ही जरूरतमंद और इस योजना की पात्रता को पूरा करने वाले का नया आवेदन लिया जा सके. जिस तरह से राज्य में सूबे के मुखिया ने एक बड़ी योजना लाकर आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला किया है. इसमें अभी भी बड़ी संख्या में महलाएं वंचित है. साथ ही कई गड़बड़ी की शिकायत भी मिली है. लेकिन अब सभी बिन्दु पर मंथन के बाद नया पोर्टल लॉन्च किया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लिए प्रज्ञा केंद्र के साथ करार खत्म कर झारनेट पर अपना पोर्टल लॉन्च किया है. बताया जाता है कि प्रज्ञा केंद्र के साथ 6 महीने के लिए करार था. यह करार 31 दिसंबर" 2024 को खत्म हो गया. इसके बाद पहले के पोर्टल को पहली जनवरी" 2025 से लॉक कर दिया गया था. 11 जनवरी" 2025 को राज्य सरकार के सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने झारनेट पर अपना पोर्टल लांच कर दिया है. हालांकि,सूत्र बताते है कि सीओ, BDO को लॉगइन अभी नहीं दिया गया है.
सीओ-BDO को मिलेगा नया लॉगइन
सामाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड की नई गाइडलाइन के अनुसार सीओ- BDO को अपना लॉगइन होगा. लॉगइन के बाद ओटीपी जनरेट होगा, तभी साइट खुलेगा. इधर, मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं का अकाउंट नंबर जांच में डुप्लीकेट पाया जा रहा है. कई अकाउंट ऐसे मिल रहे हैं, जिनका नंबर एक से अधिक महिलाओं ने अपने आवेदन में कर रखा है. कई अकाउंट ऐसे भी मिल रहे हैं, जिनमें महिलाएं सरकार की दूसरी योजनाओं की राशि उठा रही है. इन खातों में डुप्लीकेसी पकड़े जाने के बाद सम्मान योजना की राशि का आवंटन रोक दिया गया है. सूत्रों के अनुसार धनबाद में 2000 से अधिक महिलाओं का अकाउंट नंबर डुप्लीकेट मिला है.
अगर देखें तो पांचवी किस्त जारी करने के बाद ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कहा था कि सभी को पैसा देंगे. जिन महिलाओं का आवेदन नहीं लिया गया है. उन्हें भी जल्द इस योजना से जोड़ा जाएगा. इसी दिशा में सरकार आगे बढ़ी और नए पोर्टल की शुरुआत कर दिया है. जल्द ही इस पोर्टल की आधिकारिक रूप से घोषणा भी कर दी जाएगी. फिलहाल सभी तैयारी पूरी है.