धनबाद(DHANBAD): मंईयां सम्मान योजना के लिए पंजीकृत लाभुकों का ध्यान अब नए साल के 6 जनवरी पर टिक गया है. इस राज्यस्तरीय समारोह में झारखंड भर से 3 से 4 लाख महिलाएं शामिल हो सकती है. यह कार्यक्रम आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में आयोजित होगा. आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर और सजग हो गया है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री लाभुकों के खाते में योजना की बढ़ी हुई सम्मान राशि 2500 रुपये भेजेंगे. कई लाभुकों के खाते में योजना अंतर्गत बढ़ी हुई सम्मान राशि भेजी जा चुकी है. बचे हुए सभी लाभुकों के खाते में 06 जनवरी को डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि ट्रांसफर की जाएगी. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह में पूरे राज्य से तीन से चार लाख महिलाएं शामिल होंगी. दूसरे जिलों से आने वाले लाभुकों के आवागमन, अल्पाहार, वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्था रहेगी. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह में लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
लोक कलाकारों के प्रदर्शन से कार्यक्रम हो जाएगा आकर्षक
कलाकारों द्वारा गीत-नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. एक ओर जहां आधुनिक नागपुरी गायक पवन राय, कुडुख गायक सुरेंद्र कुजूर और सादरी गायक इग्नेश कुमार अपनी गायकी का प्रदर्शन करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर झारखंड के पारंपरिक नृत्यों जैसे पाइका, छऊ आदि का भी कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. बता दे कि अब इंतजार खत्म, सब कुछ हो गया है फाइनल. छह जनवरी को सभी रजिस्टर्ड लाभुकों के खाते में पहुंच जाएगी मंईयां सम्मान योजना की राशि. लगभग 56 लाख महिलाओं के खाते में दिसंबर महीने से बढ़ी हुई ₹2500 की राशि बैंक खातों में चली जाएगी. 6 जनवरी को नामकुम के खोजाटोली मैदान में समारोह होगा. यह समारोह 28 दिसंबर को होने वाला था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से प्रोग्राम की तिथि को टाल दिया गया था. उनके निधन के बाद 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पहले ही सभी जिलों को इसके लिए राशि आवंटित कर दी है. जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग भी राशि भेजने की तैयारी कर ली है. यह भी सूचना है कि 28 दिसंबर के पहले प्रयोग के तौर पर कुछ महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की गई थी.
विधानसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले बढ़ी हुई राशि का हुआ था ऐलान
विधानसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले कैबिनेट ने दिसंबर से सम्मान योजना की राशि ₹1000 से बढ़ाकर ₹2500 करने का फैसला किया था. चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए मूल बजट में कोई प्रावधान नहीं था. बाद में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को दूसरे मद से राशि मिली. 28 दिसंबर को सुबह-सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 6:15 पर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण मंईयां सम्मान का आज का कार्यक्रम टाल दिया गया है. पर- मैंने जो वादा अपने राज्य की महान जनता से किया था-उसे पूरा कर रहा हूं, हर मंईयां के खाते में ₹2500, साल के पूरे ₹30000- हमेशा!
5225 करोड रुपए झारखंड के 24 जिलों के बीच आवंटित हुए है
राज्य सरकार ने 5225 करोड रुपए झारखंड के 24 जिलों के बीच आवंटित किया है. सूत्रों के अनुसार 5225 करोड रुपए चालू वित्तीय वर्ष के चार माह की अवधि के लिए आवंटित हुई है. यह राशि जिलों में रजिस्टर्ड लाभुकों के खाते में जाएगी. खाते में राशि भेजने की जानकारी लाभुकों को एसएमएस से भी दी जाएगी. इसके लिए विभाग ने पहले ही एसएमएस खरीद चुका है. जानकारी के अनुसार लाभुकों की संख्या को देखते हुए सबसे अधिक राशि गिरिडीह जिले को आवंटित हुई है. रांची दूसरे स्थान पर है. सबसे कम राशि सिमडेगा जिले को आवंटित हुई है. धनबाद को 353.76 करोड़ की राशि का आवंटन हुआ है. सबसे अधिक राशि गिरिडीह को 423. 61 करोड़, रांची को 419.93 करोड़, सिमडेगा को 83.58 करोड़ का आवंटन हुआ है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो