धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के अंचल कार्यालय में बुधवार को सड़क तक लाइन लगी थी. बूढ़ी महिलाएं तक लाइन में लगी थी. यह लाइन एक किलोमीटर से अधिक हो सकती है. महिलाओं में महिला सम्मान योजना को प्राप्त करने के लिए जितनी उत्सुकता है. उतनी ही सरकार को भी राशि जुगाड़ करने की परेशानी है. राशि जुगाड़ करने के लिए अन्य विकास योजनाओं में कटौती की रूपरेखा तैयार की जा रही है. वैसे, झारखंड सरकार महिलाओं को यह सम्मान योजना समय पर मिले, इसका प्रयास कर रही है. सामाजिक सुरक्षा विभाग ने योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर ₹2500 करने का संकल्प जारी कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक के लिए विभाग के फंड में रकम नहीं है.
लेकिन डिपार्टमेंट इसके लिए अनुपूरक बजट में राशि उपलब्ध कराने के लिए वित्त विभाग को मांग पत्र भेज दिया है. यह भी जानकारी आई है कि वित्त विभाग ने 10 दिसंबर को पेश होने वाले द्वितीय अनुपूरक बजट में इस योजना के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना के लिए मूल बजट में प्रावधान नहीं था. लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस पर 16,000 करोड रुपए सालाना खर्च हो सकते है. चुनाव परिणाम आने के बाद ही संसाधन जुटाने की कोशिश शुरू हो गई है. सूत्र बताते हैं कि इसके लिए दो दिन पहले एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी.
इस बैठक में विभागों से कहा गया था कि कुछ राशि सरेंडर करे. झारखंड के 53 लाख महिलाओं को तो यह राशि मिलनी शुरू हो गई है. यह भी पता चला है कि 62 लाख महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया है. और अभी भी आवेदन का क्रम जारी है. इधर, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि 11 दिसंबर को लाभुकों के खाते में सम्मान योजना की राशि चली जाएगी. इस बार महिलाओं के खाते में ₹2500 जाएंगे. जैसी की सूचना मिल रही है कि हर एक अंचल कार्यालय में महिला आवेदकों की भारी भीड़ जुट रही है. कुछ महिलाओं की शिकायत है कि उन्होंने सितंबर में ही आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन भी भरा था. लेकिन उनके खाते में राशि नहीं आ रही है. धनबाद के अंचल कार्यालय में बुधवार को भी भारी भीड़ जुटी हुई थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो