जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): मैथिली भाषा को बढ़ावा देने के लिए अब फिल्मों का सहारा लिया जा रहा है. मैथिली वेब सीरीज नून रोटी बनाया गया है. जो 27 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है. उधर इस मैथिली यूट्यूब चैनल वेब सीरीज नून रोटी के निर्देशक विकास झा जमशेदपुर शहर में है. वो घुम घुमकर पूरे देश में लोगों से वेब सीरीज की कहानी सुनने और देखने का आग्रह कर रहे हैं.
मैथिली भाषा के बढ़ावा के लिए लिया जा रहा है वेब सीरीज का सहारा
वही विकास झा का कहना है कि झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिला है. जबकि बिहार में मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा नहीं मिला है. ऐसे में यह वेब सीरीज झारखंड में धमाल मचाएगी. पूरी वेब सीरीज की शूटिंग बिहार में हुई हैं. इनका मानना है कि भोजपुरी को लोग दूसरे दृष्टि से देखे और सुनते हैं. लेकिन मैथिली एक ऐसी भाषा है जिसमें मिठास है और अश्लीलता नहीं है. इसके साथ ही बिहार के युवा इस वेव सीरीज में काम कर कैसे अपने आप को आगे बढाते है उसी को दर्शाया गया है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा