गढ़वा: गढ़वा परिसदन भवन में आज 22 सितंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिस गठबंधन सरकार द्वारा ख़ुद राज्य को नोचा खसोटा जा रहा है और कितनी विडंबना है की उनके द्वारा भाजपा को गिद्ध कहा जा रहा है. राज्य सरकार परीक्षा से पहले पेपर लीक को रोक पाने में अक्षम हैं. राज्य में परीक्षा के बहाने नेट बंद कर दिए गए हैं, जिससे पूरे राज्य के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, मंईयां सम्मान योजना की बात करें तो यह योजना बस सरकार का छलावा है. चुनाव के बाद ही इसे बंद कर दिया जाएगा. लेकिन जब हमारी सरकार आएगी तो इससे भी बढ़िया योजना की शुरुआत की जाएगी.
भाजपा राज्य को बचाने के लिए चुनाव लड़ेगी
भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, पलामू तो हमारा यानी भाजपा का है ही. क्योंकि आज भी आप देखिए हमारे कितने विधायक हैं. निश्चित रूप से इस यात्रा से पलामू में हमारी मज़बूत स्थिति ही नहीं बल्कि सभी विधानसभा सीटों पर काबिज़ भी होंगे. वहीं, विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में उन्होंने कहा कि, भाजपा मुख्यमंत्री के लिए नहीं बल्कि राज्य को बचाने और सत्ता में आ कर इसे संवारने के लिए चुनाव लड़ेगी.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार/गढ़वा