रांची (RANCHI) : विश्व कप क्रिकेट में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मिली जीत पर महेन्द्र सिंह धोनी के शहर रांची में लोग जश्न मना रहे हैं. इस शानदार जीत के बाद पूरा रांची जश्न से झूम उठा.
टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत के बाद अल्बर्ट एक्का चौक पर लोगों ने जश्न मनाया। इस दौरान लोगों ने पटाखे भी फोड़े. वही टीम इंडिया की जीत पर राज्य पाल सी पी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.वही जीत का जश्न मनाने वालों ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार भी बताया
भारत की जीत पर जश्न मनाते क्रिकेटर फैंस ने बताया कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का सबसे सही फैसला लिया. इसके साथ ही शुरुआत में ही भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर पूरी तरह अपना दबदबा बनाए रखा जिससे लगातार पाकिस्तानी टीम की विकेट गिरती रही और पाकिस्तान टीम 192 पर ही सिमट गई. उसके बाद रन का पीछा करने होती भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने काफी बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा. हालांकि शुभमन गिल और विराट कोहली 18 रन पर आउट हो गए लेकिन सुरेश अय्यर ने रोहित शर्मा का साथ देकर 50 रन की पार्टनरशिप की भारतीय टीम को जीत दिलाया. उसके साथी अल्बर्ट एक का चौक पर भारतीय टीम की जीत पर वहां मौजूद लोगों ने जस्ट मनाते हुए खूब बम फोड़े और भारत माता की जय का नारा लगाया.