धनबाद(DHANBAD): आज पूरा देश महर्षि वाल्मीकि की जयंती मना रहा है. महर्षि वाल्मीकि ने अधर्म की राह छोड़कर जब धर्म की राह पकड़ी तो रामायण जैसे महाकाव्य की रचना कर डाली. कहा जाता है कि नारद जी के कहने पर वाल्मीकि ने अधर्म का रास्ता छोड़ा और फिर तो महाकाव्य की रचना कर दी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महर्षि वाल्मीकि का असली नाम रत्नाकर था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एक बार नारद मुनि जंगल के रास्ते जाते हुए डाकू रत्नाकर के चंगुल में फंस गए. नारद जी ने रत्नाकर से कहा कि इस कुकर्म से उसे कुछ हासिल नहीं होगा. रत्नाकर ने कहा कि यह सब वह अपने परिवार के लिए करता है ,तब बंदी बने नारद मुनि ने रत्नाकर से सवाल किया कि क्या तुम्हारे घर वाले भी तुम्हारे इस बुरे कर्मों के भागीदार है.
अधर्म का रास्ता छोड़ा तो रच दिया इतिहास
रत्नाकर ने जब अपने घर वालों के पास जाकर नारद मुनि का सवाल दोहराया, तो घर वालों ने इनकार कर दिया. डाकू रत्नाकर को इस बात से काफी झटका लगा और उनका हृदय परिवर्तन हो गया. फिर तो डाकू रत्नाकर महर्षि वाल्मीकि बन गए. आज धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई. कांग्रेस नेताओं ने महर्षि वाल्मीकि के गुणों का बखान किया और कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं, बल्कि कर्म से महान होता है. महर्षि वाल्मीकि इसके उदाहरण है. उनका संदेश है कि प्रेम और भाईचारे के साथ समाज के सभी लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने से ही समृद्धि और खुशहाली आएगी. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा हाउसिंग कॉलोनी ,कांग्रेस कार्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, कामता पासवान, उपस्थित थे.
अशोक सिंह ने कहा-महर्षि वाल्मीकि एक महान संत थे
अशोक सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि एक महान संत थे. रामायण की रचना कर पूरे विश्व को सन्मार्ग पर चलने की राह दिखाई. रामायण से ही हमें मर्यादा पुरुषोत्तम का जीवन दर्शन प्राप्त हुआ. रामायण के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम जीवन को सार्थक कर सकते है. राजेश्वर सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने एक महान काव्य की रचना की ,जो आज पूरे विश्व में रामायण के नाम से जाना जाता है और रामायण में हमें पूरे परिवार को किस तरह साथ लेकर चलना चाहिए, बताया गया है. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री गंगा वाल्मीकि ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एस सी विभाग के जिला अध्यक्ष राजू दास ने किया. कार्यक्रम में अशोक सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, कामता पासवान, गंगा वाल्मीकि, राजू दास, वाल्मीकि महापंचायत के जिला महामंत्री सुभाष वाल्मीकि, अरुण मंडल, अजय चौधरी, दीपक वाल्मीकि, हरि वाल्मीकि, सुनील राय, आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो