☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

देवघर में महाबारात की तैयारी जोरों पर, जानिए इस बार क्या होने वाला है खास

देवघर में महाबारात की तैयारी जोरों पर, जानिए इस बार क्या होने वाला है खास

देवघर(DEOGHAR): देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली भव्य शिव बारात को यादगार बनाने के लिए महाशिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. पिछले 30 वर्षों से देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है. पिछले दो वर्ष कोरोना की वजह से बारात नही निकली थी. खास बात यह है कि इस बारात में शरीक होने देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं. मानव, दैत्य, पंचणी, चुड़ैल और जी-20 के थीम को इस बार शिव बारात का मुख्य आकर्षण बनाया गया है.

जोर-शोर से की जा रही महाबारात की तैयारी

धरती पर शिवलोक का एहसास कराने वाली इस महाबारात की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इस वर्ष मानव का दुश्मन मानव को ध्यान में रखते हुए मानव दैत्य और पांच तरह से अपनी कला दिखाते पंचणी चुड़ैल, भारत में जी-20 का आयोजन और किन्नर रोज मौसी का अर्धनारीश्वर शरीर बारात में आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस महाबारात को जीवंत बनाने के लिए कलाकार पूरे साल भर तैयारी करते हैं. यही वजह है कि बारात की शोभा बढ़ाने और इसकी एक झलक पाने के लिए देश विदेश से लाखो की संख्या में श्रधालु देवघर पहुँचते हैं. इस महाबारात में तीन से चार लाख की भीड़ जुटाने की उम्मीद की जा रही है. विशेष बात यह है कि सभी समुदाय और संप्रदाय के लोग इस महाबारात में शरीक होते हैं.

बाबा नगरी को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया

कल महाशिवरात्रि है, इसको लेकर देवघर में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बाबा नगरी को इसके लिए रंग-बिरंगी रौशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया है. शिव बारात निकलने वाले रूट में बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाये गए हैं. इसके लिए बंगाल से आधुनिकतम डिजिटल लाइट मंगाई गई है. शहर के मुख्य जगहों पर रंग-बिरंगी रौशनी पर आधारित बड़े-बड़े इमेज इंस्टॉल किये गए हैं. बाबा मंदिर की भी साज़-सज्जा की गई है. बारात संध्या 7 बजे नगर स्टेडिम से निकल कर शहर के सभी निर्धारित रूट का भ्रमण करते हुए बाबा मंदिर पहुंचेगी.

जिला प्रशासन ने की पूरी व्यवस्था

जिला प्रशासन द्वारा भी महाशिवरात्रि को लेकर पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. पुराने रुट से हटकर नए रुट से बारात निकालने की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा सदर अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया था. जिसे वापस ले लिया गया है. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि कल महाशिवरात्रि के दिन किसी प्रकार का vip पूजा और दर्शन नही होगा. सभी श्रद्धालुओं के लिए हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुलभ जलार्पण और दर्शन कराना प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी. मंदिर से लेकर पूरे रुट लाइन में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. डीसी ने बताया कि परंपरागत रुट से शिव बारात निकलेगी.

पुलिस प्रशासन की भी पूरी तैयारी

महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गयी है. खुद संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल द्वारा पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग किया गया है. पूरी जानकारी देते हुए जिला के एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि अच्छे से शिव बारात निकले, किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पूरे शिव बारात रुट में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. बारात रुट में 400 अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी, 2800 अतिरिक्त पुलिस बल और 1 कंपनी रैपिड एक्शन फ़ोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर   

Published at:17 Feb 2023 06:53 PM (IST)
Tags:deogharमहाशिवरात्रिdeoghar newsdeoghar shiv baratdeoghar mahashivratrishivratri deogharshiv barat deogharshiv barat deoghar 2023deoghar mandirdeoghar mahashivratri 2023deoghar mahashivaratri 2023deoghar shivratriमहाशिवरात्रि पर हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नानdeoghar shiv mandirमहाशिवरात्रि 2020महाशिवरात्रि 2023deoghar shiv barat 2023महाशिवरात्रि स्पेशलdeoghar mandir shiv shivratri 2022deoghar mandir videodeoghar shivratri 2021
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.