जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : आपने कई फिल्म एक्टर के फैन की अलग-अलग दीवानगी देखी होगी. कई लोग अपने फेवरेट ऐक्टर की हूबहू ऐक्टिंग करते है तो कई उनके जैसा हूबहू दिखते हैं. आपने तरह-तरह के फैंस तो देखे होंगे मगर जमशेदपुर शहर में माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार फैन के साथ-साथ उनके भाई होने का फर्ज भी निभा रहे हैं. पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित के माता जी के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वही सुन्दरनगर स्थित चेसायर होम मे शोक सभा का आयोजन किया गया था.जिसकी वजह से एक्टर माधुरी दीक्षित ने भी फोन कर इस फैन से बात की
माधुरी ने बांधी राखी
माधुरी दीक्षित की माताजी स्वर्गीय स्नेहलता दीक्षित का देहांत हो गया था, और जमशेदपुर निवासी पप्पू सरदार ना केवल माधुरी दीक्षित के फैन हैं, बल्कि देखा जाए तो वो माधुरी के भाई भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि माधुरी ने इस फैन को कलाईयों पर राखी बाँधी थी. इस भाई और बेटे के फ़र्ज को निभाते हुए उन्होंने अपने परिवार के सदस्य के देहांत होने गहन शोक जताया. इस दौरान सुन्दरनगर स्थित चेसायर होम मे स्पेशल बच्चे, ग्रामीण महिलाएं, थर्ड जेंडर, समेत कई लोगों ने मिलकर यहाँ स्वर्गीय स्नेहलता दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की.
माधुरी दीक्षित के नाम पर माधुरी बाग
चेसायर होम मे वर्ष 2002 मे पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित के नाम पर माधुरी बाग की स्थापना की थी और आज स्वर्गीय स्नेहलता दीक्षित के श्रद्धांजलि सभा मे उसी बाग से फूल लाये गए हैं, और उसी का इस्तेमाल श्रद्धांजलि मे किया गया हैं, वहीँ पप्पू सरदार ने भी नम आखों से स्वर्गीय दीक्षित को याद करते हुए उनके आत्मा के शांति की कामना की.