रांची (RANCHI) : झारखंड में पहले चरण की चार सीटों खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू में वोटिंग हो गई है. अब दूसरे चरण की वोटिंग की तैयारी चल रही है. जिन तीन सीटों पर वोटिंग होनी है उसमें चतरा, कोडरमा और हजारीबाग शामिल है. इन तीन सीटों पर कुल 54 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिनके किस्मत का फैसला मतदाता 20 मई को करेंगे. चुनाव से पहले प्रत्याशी नामांकन दाखिल करते हैं, जिनमें उनकी संपत्ति, आय-व्यय, देनदारी, आपराधिक रिकॉर्ड सहित कई अन्य की जानकारी होती है. लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण से पहले एडीआर ने इन प्रत्याशियों के शपथ पत्र का रिपोर्ट जारी की है.
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 54 उम्मीदवारों में से 18 कैंडिडेट पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें नौ पर गंभीर मामले है. वहीं आठ निर्दलीय कैंडिडेट पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर ने उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के समय दिए गए शपथपत्र के आधार पर ये आंकड़े दिए हैं.
21 उम्मीदवार करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में 54 उम्मीदवारों में से 21 प्रत्याशी करोड़पति हैं. चुनाव लड़ रहे छह निर्दलीय भी करोड़पति हैं. सबसे ज्यादा संपत्ति किसी के पास है तो वो हैं चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी, रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 70 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति हैं. केएन त्रिपाठी के पास चल संपत्ति 119,255 रुपए है, जबकि अचल संपत्ति 69,72,20,000 है. इतने संपत्ति के साथ वे पहले स्थान पर काबिज है. वहीं दूसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल हैं. उनकी संपत्ति करीब 36 करोड़ रुपए आंकी गई है. जबकि तीसरे स्थान पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी हैं. उन्होंने शपथ पत्र दायर करने के दौरान करीब 12 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी. 55 वर्षीय अन्नपूर्णा देवी के पास करीब चल संपत्ति 3,19,93,060 है और अचल संपत्ति 9,62,89,797 है. तीन उम्मीदवार साक्षर है, तीन आठवीं उत्तीर्ण, 10 प्रत्याशी मैट्रिक पास हैं, आठ कैंडिडेट 12वीं उत्तीर्ण, 15 प्रत्याशी स्नातक, तीन प्रोफेशनल ग्रेजुएट तथा 12 पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार मैंदान में ताल ठोक रहे है.