रांची (TNP Desk) : लोकसभा चुनाव के एलान के बाद सियासी रण क्षेत्र सज चुका है. हर छोटे-बड़े नेता अपनी तैयारी के साथ इस रण क्षेत्र में कूद गए हैं. इस सियासी युद्ध में बाजी कौन मारेगा ये तो परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अपनी जगह बनाने और टिकट पाने के लिए हर कोई नेता इधर से उधर दौड़ लगा रहे हैं. किसी को सफलता मिली तो किसी को निराशा हाथ लगी. हम बात कर रहे हैं झारखंड की राजनीति की. यहां कई ऐसे नेता हैं जो टिकट पाने के लिए पाला बदलने में नहीं चुकते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी नेता हैं जो अपनी पार्टी की वफादारी निभाते हुए सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. झारखंड में कई ऐसे विधायक हैं जो सांसद बनने की चाहत रखे हुए हैं. वे अब राज्य से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में हिस्सेदारी निभाने के लिए आतुर हैं. हालांकि कई विधायकों को उनकी वफादारी को देख पार्टी ने टिकट भी दिया है लेकिन जिसे नहीं मिला वो पाला बदलकर दूसरे दलों से टिकट हासिल किया है. वहीं कुछ माननीय अभी भी इंतजार कर रहे हैं.
बीजेपी ने तीन विधायकों को दिया टिकट
इस बार झारखंड ने 14 में से 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया है. जिसमें तीन ऐसे प्रत्याशी हैं जो वर्तमान में विधायक हैं. उन्हें पहली बार लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया है. इनमें से दो भाजपा के विधायक हैं जबकि एक अभी हाल ही में झामुमो छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन की है. उनमें हजारीबाग सदर से विधायक मनीष जायसवाल, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और जामा विधायक सीता सोरेन शामिल हैं.
कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने झारखंड में अभी तीन ही प्रत्याशियों की घोषणा की है. इसमें एक प्रत्याशी वर्तमान में विधायक हैं. वो मांडू से जय प्रकाश भाई पटेल हैं. उन्होंने हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए, पार्टी ने तीन बार के विधायक को हजारीबाग लोकसभा सीट ने टिकट दिया है. झामुमो से राजनीति की शुरुआत करने वाले जयप्रकाश भाई पटेल पहले जेएमएम से विधायक बने बाद में 2019 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए और मांडू से विधायक बने.
ये विधायक बने लोकसभा प्रत्याशी
हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने वर्तमान विधायक को मैदान में उतारा है. बीजेपी से विधायक मनीष जायसवाल और कांग्रेस से जय प्रकाश पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका से सीता सोरेन और धनबाद से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
इंडिया गठबंधन में शामिल सीपीआईएमएल ने भी अपने वर्तमान विधायक को टिकट दिया है. पार्टी ने बगोदर विधायक विनोद सिंह को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. विनोद सिंह बगोदर विधानसभा से तीन बार विधायक चुने गए हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के नागेंद्र महतो हराया था. इस बार कोडरमा लोकसभा सीट पर उनका सामना बीजेपी प्रत्याशी अनपूर्णा देवी से होगा.
टिकट पाने की रेस में ये विधायक
वहीं झामुमो ने अभी तक किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. कुछ नेता ऐसे भी जो टिकट पाने के लिए इंतजार में हैं. कुछ विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है उसमें गोड्डा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह और प्रदीप यादव है. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनने की इच्छा पूर्व मंत्री व टुंडी से झामुमो विधायक मथुरा महतो भी रेस में है. सिंहभूम सीट से झामुमो के विधायक दशरथ गगराई, सुखराम उरांव की इच्छा है.