रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर जीत की सियासी पिच भाजपा तैयार कर रही है. किस तरह से चुनावी मैदान में बैटिंग करना है इसे लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में NDA घटक दल की बैठक चल रही है. बैठक में भाजपा के सभी प्रत्याशी के अलावा जिनका टिकट कटा वो भी शामिल है. एक साफ संदेश देने की कोशिश भाजपा की है कि सभी लोग एक जुट है. किसी में कोई नाराजगी या कोई मन मुटाव नहीं है. बैठक भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत भाजपाई के अध्यक्षता में चल रही है. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अन्नपूर्णा देवी के साथ अन्य मौजूद है.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी लक्ष्मी कान्त ने कहा कि यह चुनाव दो विचार धारा के लोग के बीच हो रहा है. एक तरफ़ भ्रष्टाचार को खत्म करने वाले लोग है तो दूसरी ओर इसे बढ़ाने वाले है. देश के मुद्दे को लेकर जनता के बीच भाजपा का एक एक कार्यकर्ता पहुँच रहा है. इस बार के चुनाव में 400 पार का नारा दिया गया है. साथ ही झारखंड की 14 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धनरित किया गया है. बेहतर समन्वय के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता इस बार मूड बना चुकी है. सभी सीट पर एनडीए के प्रत्याशी जीत रहे है. साथ ही उपचुनाव में भी रिकार्ड वोट से जीत दर्ज कर रहे है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में भाजपा का एक एक कार्यकर्ता यह चुनाव लड़ रहा है.सभी की मेहनत और लग्न से 14 सीट पर जीत दर्ज करेंगे.
वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी 400 का नारा बुलंद करते हुए कहा कि प्रदेश में एनडीए गठबंधन मजबूत हालत में है. इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है. एनडीए के नेताओं के साथ बेहतर समन्वय हो इसपर बैठक में चर्चा की जा रही है. चुनाव में एक साथ एनडीए के सभी नेता एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे.
इस दौरान धनबाद लोकसभा से प्रत्याशी ढुल्लु महतो ने कहा कि भाजपा लोकसभा की सभी सीट जीत रही है.एक मजबूत गठबंधन एनडीए का है. गठबंधन के नेताओं के साथ सभी लोग बैठ कर रणनीति तैयार करेंगे. साथ ही ढुल्लु महतो ने पिएन सिंह की नाराजगी की बात को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग एक साथ है और धनबाद के साथ साथ अन्य सभी सीट पर जीत हासिल होगी.भाजपा का एक एक कार्यकर्ता तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को बनाने को लेकर उत्साहित है.
वहीं हाल ही में झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हुई सीता सोरेन भी इस बैठक की हिस्सा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का कमल 2024 में फिर से खिल रहा है. उन्हे दुमका सीट से उम्मीदवार बनाया गया है यह भी रिकार्ड वोट से जीत रहे है. उन्होंने कहा कि देश में एक ही नाम है जो सभी को साथ लेकर चलने की बात करता है.गरीब अमीर सभी का ख्याल रखता है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी से मौका मिला है जिसे पूरा करने का काम करेंगे.