रांची - धनबाद से भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान में बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो लगातार आरोपी के घेरे में विपक्ष उन्हें घेरने का पूरा प्रयास कर रहा है. बाहरी तो बाहरी पार्टी के भीतर के लोग भी कई विषयों को लेकर ढुल्लू महतो के प्रत्याशी बनाए जाने से क्षुब्ध हैं. यह अलग बात है कि लोग मुंह नहीं खोलते हैं.
क्या है ढुल्लू महतो से जुड़ा ताजा मामला
मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एनडीए की एक बैठक हुई. इस बैठक में प्रत्याशियों को भी आना था. धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो भी पहुंचे लेकिन उनके चेहरे की रौनक गायब थी. वैसे पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो विवाद उनको जोड़कर किया जा रहा है वह विरोधियों की साजिश है. जहां तक गैंगस्टर के उनके कथित रूप से उनके पक्ष में खड़ा होने के मुद्दे पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. लेकिन जिस प्रकार से धनबाद के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान का ऑडियो वायरल हुआ है, उससे तो यह लगता है कि यह मामला बड़ा होने जा रहा है. सरयू राय इस मामले को लेकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इस संबंध में प्रशासन ने ढुल्लू महतो और प्रिंस खान के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा मामला
गैंगस्टर प्रिंस खान का वायरल ऑडियो मामला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुंच गया है. इस संबंध में प्रदेश के नेताओं से भी जानकारी ली गई है.गैंगस्टर प्रिंस खान भारत से फरार होकर दुबई में रह रहा है और वहीं से अपने गुर्गों के माध्यम से झारखंड में आतंक फैलाता रहता है. इस संबंध में पार्टी जल्द ही कुछ फैसला ले सकती है.
भाजपा ले रही है मामले की जानकारी
पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने भी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से इस संबंध में जानकारी ली है. अन्य स्रोतों से भी जानकारी एकत्रित की गई है. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेताओं को घेरने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा था कि जिस व्यक्ति पर 50 मामले दर्ज हों और चार मामलों में लगभग साढ़े चार साल की सजा कोर्ट ने सुना रखी हो, उसे किस प्रकार से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है इसका जवाब दिया जाना चाहिए. वैसे बाबूलाल मरांडी ने भी सरयू राय को टका सा जवाब देते हुए कहा था कि सरयू राय कोई जज नहीं हैं.इस पर सरयू राय ने भी जमशेदपुर से बाबूलाल मरांडी को प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब दिया कि वे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बारे में जो बोलते रहते हैं, क्या बाबूलाल मरांडी जज हैं.