देवघर(DEOGHAR): गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी हुई थी. 14 मई तक 29 लोगों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था.स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद मैदान में 19 उम्मीदवार बच गए हैं.जिन्हें आज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.गोड्डा लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा आता है.सभी विधानसभा को मिलाकर कुल 20 लाख28 हज़ार 154 मतदाता है.इनमें 10 लाख 50 हज़ार 328 पुरुष,9 लाख 77 हज़ार 809 महिला और 17 थर्ड जेंडर मतदाता है.गोड्डा में 1 जून को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा जिसमें 20 लाख 28 हज़ार 154 मतदाता द्वारा 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसल किया जाएगा.
19 उम्मीदवारों का यह रहेगा चुनाव चिन्ह
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. बैलट यूनिट की बात करें तो नोटा को छोड़ कर 15 उम्मीदवार ही एक मशीन में आ सकता है.ऐसे में इस बार दो बैलट यूनिट का उपयोग किया जाएगा.देवघर जिला अंतर्गत 500 अतिरिक्त बैलेट की मांग चुनाव आयोग से की गई है.19 उम्मीदवार इस प्रकार से evm में रहेंगे.पहले नंबर पर भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे कमल छाप से दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को हाथ छाप,तीसरे नंबर पर बजरंगी महथा बसपा पार्टी से हाथी छाप का रहेगा.इसके अलावा मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न की बात करें तो प्रॉटिस्ट ब्लॉक इंडिया से अनूप कुमार को बांसुरी, न्यायधर्म सभा से अरुण कुमार को हीरा जबकि कालीपद मुर्मू जो सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया से उन्हें बैटरी टोर्च आवंटित किया गया है.चेतन कुमार ने अपना नामांकन राइट टू रिकॉल पार्टी से जमा किया था जिनको प्रेसर कुक्कर छाप दिया गया है.इसके अलावा जागरूक जनता पार्टी से ज्ञानेश्वर झा को एयर कंडीशनर,लोकहित अधिकार पार्टी से टिपलाल साह को सेव,,अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच से ब्रज किशोर पंडित को चक्की वही एक मात्र महिला उम्मीदवार कुमारी दिलेश्वरी जो अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से अपना नामांकन दाखिल की थी उसे कोर्ट छाप मिला है.जबकि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया से रामेश्वर मंडल को फल से भरा टोकरी,भागीदारी पार्टी से सूरज कुमार अमन को चारपाई
गोड्डा लोकसभा से भाजपा और कॉंग्रेस के बाद सबसे पसंदीदा अभिषेक
जहां पिछले 3 बार से लगातार भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और कॉंग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के बाद सबसे उपसे संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री रहे पंडित बिनोदानंद झा से प्रपौत्र अभिषेक झा त्रिकोणीय मुकाबला में है जिनका चुनाव चिन्ह आलमीरा छाप है.
इसके अलावा निर्दलीयों की बात करें टी पत्रकार उदय शंकर खवाड़े को कैंची, निलेश कुमार गुप्ता को सिटी,मुकेश कुमार झा को बल्ला तेलंगाना के रहने वाले डॉ के रंगय्या को हाथ गाड़ी मिला है.इसके अलावा अन्य को भी चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है.कल से चुनाव प्रचार प्रसार जोर पकड़ेगा।अब देखना होगा की गोड्डा की जनता किसको सांसद बनाएगी.
रिपोर्ट:ऋतुराज सिन्हा,देवघर