रांची(RANCHI): लोकसभा आम चुनाव में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह है. बढ़ चढ़ कर देश के पर्व में हिस्सा ले रहे है. लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड से 18 किलोमीटर दूर पहाड़ों से घिरा सॉस गांव आज भी तमाम सुविधाओं से वंचित है. इस गांव में मतदान केंद्र तक जाने के लिए पक्की सड़क नही है. गांव में सिंचाई की व्यवस्था और न ही स्वास्थ्य केंद्र है. इन सब के बीच अपने बेहतर कल को लेकर वोटिंग के लिए मतदाता घर से निकल रहे है.
इस इलाके में हमें कई महिलाएं मिली जो अपने छोटे बच्चें को साथ लेकर कई किलोमीटर पैदल चल कर वोट देने सॉस गांव के वोटिंग सेंटर जा रही थी. इनके साथ घर की कई महिलाएं भी थी. सभी ने बताया कि लोकतंत्र का पर्व है. इस पर्व में हम भी अपनी भागीदारी निभा रहे है. सुबह उठने के बाद तैयार होकर वोट के लिए जा रहे है. उन्होंने बताया कि गांव में सड़क नहीं है,खेत के रास्ते ही आना जाना होता है. इस उम्मीद के साथ वोट कर रहे है कि आने वाला कल बेहतर हो सके.
इसी इलाके में पहली बार वोट करने जा रही छोटी कुमारी ने बताया कि लोकतंत्र के पर्व में वोट ऐसा अधिकार है जिससे अपनी सरकार बनाने का मौका मिलता है. पहली बार वोट कर रही है तो उत्साह है. साथ ही एक उम्मीद है कि जब जीत कर आएगा तो क्षेत्र में स्कूल बेहतर हो सके.
रिपोर्ट : समीर हुसैन