देवघर(DEOGHAR):शह,मात, दंड, भेद राजनीति में लगा रहता है.चुनावी मौसम में एक पार्टी से दूसरे पार्टी में आना जाना आम बात है, यदि किसी राष्ट्रीय दल का जिलास्तरीय कोई पार्टी पदाधिकारी अपना पार्टी छोड़ अन्य पार्टी में शामिल हो जाता है, तो वह चर्चा का विषय बन जाता है.ऐसा ही हो रहा है गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस के एससी/एसटी मोर्चा के देवघर जिलाध्यक्ष जवाहर मिर्धा तथा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने महादेव पंडित बीजेपी का दामन थाम लिया.सांसद सह गोड्डा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समक्ष दोनो बीजेपी का दामन थामा.
दोनो को बीजेपी में शामिल कराने में संजय चटर्जी का अहम योगदान
निशिकांत दुबे ने बताया कि इनलोगो ने बीजेपी पर आस्था प्रकट करते हुए पार्टी प्रत्याशी को जिताने की शपथ ली.दोनो को बीजेपी में शामिल कराने के लिए के लिए बीजेपी नेता संजय चटर्जी का अहम योगदान रहा.पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों ने कहा कि हर हाल में बीजेपी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
दोनों के अचानक पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को होगा नुकसान
आपको बता दें कि 1 जून को गोड्डा में मतदान है और अचानक कांग्रेस पार्टी के दोनो मोर्चा के जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी छोड़ने से पार्टी में कुछ तो असर पड़ेगा.दुसरी ओर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति निंदा जाहिर करते हुए बताया कि दोनो ने अपने आप को लक्ष्मी के हाथों बेच दिया.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा