दुमका(DUMKA):झारखंड की उप राजधानी दुमका में 28 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी.दुमका हवाई अड्डा परिसर में आयोजित जनसभा को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.कार्यक्रम में संथाल परगना प्रमंडल के गोड्डा, दुमका और राजमहल सीट से बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.जिसे वोट देकर जीतने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज कार्यक्रम स्थल पर खड़े होकर तैयारी का जायजा ले रहे हैं.वहीं पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी तैयारी की हर बारीकियां से अवगत हो रहे हैं और आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लोगों में उत्साह
इस बाबत बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री संथाल परगना की धरती और झारखंड की उप राजधानी में आ रहे हैं. प्रमंडल के तीनों लोकसभा सीट से कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता, समर्थक और जनता में उत्साह स्वाभाविक है, वे प्रधानमंत्री को नजदीक से देख और सुन पाएंगे. इस प्रकार का अवसर बार-बार नहीं आता इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में भी उत्साह है.उन्होंने कहा कि संथाल परगाना प्रमंडल के तीनों सीट पर इस बार बीजेपी की जीत सुनिश्चित होगी और बड़े अंतर से जीत होगी. दो सीट पर तो पहले भी बीजेपी जीत चुकी है, उन्होंने कहा कि अब तक झारखंड में प्रधानमंत्री की पांच सभाएं और एक रोड शो हो चुका है.यह छठा सभा है. राज्य के 14 लोकसभा सीट को यदि देखे तो औसतन हर दो लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी नजर आ रही है.विपक्षी गठबंधन पर निशाना चाहते हुए उन्होंने कहा कि कहने के लिए तो बहुत बड़ा गठबंधन है.कई सारे नेता हैं, लेकिन मैदान में कहीं कोई नजर नहीं आ रहा है.
पढ़ें तैयारियों पर एसपी ने क्या कहा
वहीं सुरक्षा के बाबत दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरण में है. वरीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया जा रहा है.एसपीजी के साथ मिलकर सुरक्षा के तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई है, उन्होंने कहा कि पूर्व में भी दुमका में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है, इसलिए इस बार भी कोई परेशानी नहीं होगी.
रिपोर्ट-पंचम झा