देवघर(DEOGHAR):देवघर के मधुपुर में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन चुनावी ने एक जनसभा को संबोधित किया. गठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वोट मांगा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और हफीजुल हसन उम्मीदवार प्रदीप यादव पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुनाव सिंह सहित घटक दल के नेता मौजूद रहे. जनसभा में उमड़ी जनसैलाब को देखकर कल्पना सोरेन सहित सभी नेता गदगद हुए.
पूर्ववर्ती सरकार ने राशन कार्ड को हटाया वर्तमान सरकार ने बड़ी संख्या में राशन कार्ड बनवाया- कल्पना
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के जेल में रहने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पूरी तरह से झामुमो की फायर ब्रांड स्टार प्रचारक के रूप में उभरी है.आज देवघर के मधुपुर के आम बागान में जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाला.कल्पना सोरेन ने कहा कि एक झूठे मुकदमे में हेमंत सोरेन को बीजेपी वाले के इशारे पर केंद्रीय एजेंसी द्वारा जेल भेजा गया है,लेकिन इस चुनाव में जनता जनार्दन का भरपूर साथ मिल रहा है इसलिए चुनाव बाद जेल का ताला टूटेगा और हेमंत सोरेन छूटेगा का नारा बुलंद की.
कल्पना ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार 11 लाख राशन कार्ड को डिलीट कर दिया था
कल्पना सोरेन ने कहा कि एक महिला सुबह उठती है अपना परिवार चलती है बाल बच्चे को देखती हैं फिर रात में सबको सोने के बाद अंत में सोती है, फिर अगले सुबह सबसे पहले उठकर अपने काम मे लग जाती है.इसलिए एक महिला का सम्मान हमेशा करना चाहिए,लेकिन मोदी सरकार ने महिला,गरीब, दलित, पिछड़ा,आदिवासी,किसान का सिर्फ अपमान ही की है.महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ करने के लिए इस बार गठबंधन की सरकार बनाने के लिए सभी कोई इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कल्पना ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार 11 लाख राशन कार्ड को डिलीट कर दिया था जिससे गरीब लाभुकों को राशन के लाभ से वंचित रहना पड़ा, लेकिन वर्तमान सरकार ने 20 लाख नए राशन कार्ड को बनाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा