देवघर(DEOGHAR): गोड्डा लोकसभा अंतर्गत देवघर जिला में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. शुरुआत में दर्जनों ऐसे बूथ मिले जहां ईवीएम में कुछ खराबी हो गई थी,लेकिन आधा घंटा बाद सभी जगह सुचारू रूप से मतदान शुरू हो गया.सुबह में मौसम ठंडा रहने की वजह से साढ़े छह बजे से मतदाता अपने अपने बूथ पर कतार में लग गए थे.शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता उत्साहित होकर बूथ पर मतदान करने पहुंच रहे हैं.
सुबह से बूथों पर लोगों की लंबी कतार लगी है
ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक की मतदान प्रतिशत की बात करें तो सबसे कम देवघर विधानसभा में हुआ है.यहां 6.90 प्रतिशत जबकि मधुपुर में 10.05 और सबसे ज्यादा सारठ विधानसभा में 13.73 प्रतिशत मतदान हुआ है.महिलाओं की संख्या ज्यादा है।कई बूथों पर लोकतंत्र का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिल रहा है.साईकल पर बैठ कर बुजुर्ग अपना मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा