जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड में आज 25 मई के दिन चार लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई है.इन लोकसभा सीटों में रांची लोकसभा सीट, जमशेदपुर लोकसभा सीट, गिरिडीह लोकसभा सीट और धनबाद लोकसभा सीट शामिल है.जहां मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही देखने को मिल रही हैं.वहीं जमशेदपुर की बात की जाए तो सुबह से मतदाताओं की लंबी लाईन मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रही है, आज 5 बजे तक सभी प्रत्याशियों की किस्मत EVM मशीन में कैद हो जायेगी.
लौहनगरी में वोटिंग को लेकर वोटरों में काफी उत्साह
वही आज जमशेदपुर में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी अन्य मित्तल ने वीडियो के माध्यम से शहरवासी और ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि अधिक से अधिक लोग अपने घरों से निकले और वोट करें हालांकि अब तक लोगों में जागरुकता देखी जा रही है, क्योंकि शहर के लगभग सभी बूथों पर भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन फिर भी वोटिंग की प्रक्रिया काफी स्लो है, क्योंकि सुबह के 9 बजे तक यानी की 2 घंटे के अंदर लगभग 10. 5% ही वोटिंग हुई,घाटशिला में सबसे अधिक मतदान 11.8% हुआ है ,जबकि पोटका में सबसे कम 9.5% मतदान संपन्न हुआ है.
आज वोटर करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
वहीं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने पूरे परिवार के साथ बिष्टुपुर के मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में मतदान किया, सरयू राय ने शहर के लोगों से भी अपील की एक ही घर से निकले मतदान करें.जमशेदपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो मैदान में है, तो वहीं झामुमो के समीर मोहंती भी मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं. आज सुबह 7 बजे से ही मतदान बूथों पर लोग वोट देने पहुंच रहे है, पूरे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो 18 लाख 44 मतदाता आज जमशेदपुर में वोट करेंगे, वहीं जिले में 1287 बूथ बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा