जामताड़ा(JAMTARA): लोकसभा चुनाव में झारखंड की दुमका सीट सबसे हॉट सीट बन गई है. एक तरफ झामुमो के कद्दावर गुरुजी के साथी नलिन सोरेन है तो दूसरी ओर गुरुजी की बहु सीता सोरेन मैदान में है. सभी की निगाहे इस सीट पर टिकी है. चुनाव में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के साथ ही चुनावी सभा भी हो रही है. इसी कड़ी में झामुमो के प्रत्याशी नलिन सोरेन जामताड़ा पहुंचे. नलिन सोरेन के साथ मंत्री बसंत सोरेन और स्टीफन मरांडी भी मौजूद रहे. जामताड़ा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ सभी का स्वागत किया. इस दौरान नेता और कार्यकर्ताओं ने एक सुर में आवाज बुलंद किया कि भाजपा ने षडयंत्र के तहत घर तोड़ लिया लेकिन अब पार्टी को टूटने नहीं देंगे. मजबूती के साथ झामुमो प्रत्याशी को जिता कर सदन भेजने का काम करेंगे.
झामुमो के दुमका से टिकट मिलने के बाद नलिन सोरेन दल बल के साथ जामताड़ा पहुंचे. झामुमो के स्टीफन मरांडी, बसंत सोरेन और नलिन सोरेन सभी ने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल भेजवा कर उनके घर तोड़ने का काम बीजेपी ने किया है. बसंत सोरेन ने कहा कि जब से दुमका प्रत्याशी की घोषणा हुई है. तब से बीजेपी में खलबली मची हुई है. दुमका सीट झारखंड की नाक है. झारखंड से दिल्ली तक सभी की नजर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा इस नाक को कभी कटने नहीं देगी.
इस दौरान प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा कि दुमका झामुमो का गढ़ रहा है. चुनाव से पहले भाजपा को भी डर था की हेमंत सोरेन के बाहर रहते हुए दुमका फतेह करना आशान नहीं होगा. इस लिए उन्हे जेल भेजने का काम किया है. एक आदिवासी सत्ता के शीर्ष में बैठा था यह भाजपा को खटक रहा था. इसे देखते हुए षडयंत्र रचा है. हेमंत को जेल भेजने के बाद घर तोड़ने का काम किया है. अब सारी जिम्मेवारी झामुमो के एक एक कार्यकर्ताओं पर है. चुनाव में झामुमो को जिताना है.
रिपोर्ट: आरपी सिंह,जामताड़ा