देवघर(DEOGHAR):गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का मतदान 1 जून को होना है.कल सभी खड़े उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है.राष्ट्रीय पार्टी हो या निर्दलीय उम्मीदवार सभी आज से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए है.बात यदि राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की करें तो लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव ने देवघर के मोहनपुर प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा कर वहां के मतदाताओं को कांग्रेस का घोषणा पत्र का लाभ और पिछले 10 साल में मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को बताकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा ने मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर वहां की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.दोनो प्रत्याशी द्वारा बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे पर जमकर भड़ास निकाला गया.
प्रदीप यादव ने पेड़ा बाजार घोरमारा का अस्तित्व समाप्त करने का निशिकांत दुबे पर लगाया आरोप
देवघर का घोरमारा क्षेत्र पेड़ा के लिए प्रसिद्व हैययहां का स्वादिष्ट पेड़ा को हर वर्ग और हर राज्य के लोग पसंद करते है.यही वजह है कि घोरमारा क्षेत्र में पेड़ा एक उद्योग के रूप में विकसित है,लेकिन फोर लेन बनने से यहां का उद्योग समाप्त होने की आशंका जताई जा रही है.कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव ने इसके लिए निशिकांत दुबे को जिम्मेवार ठहराते हुए कई आरोप लगाया है.दरअसल चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदीप यादव ने कहा कि मैं जब कुछ दिनों के लिए सांसद बना था तो घोरमारा स्कूल की चारदिवारी और घोरमारा बाजार का रोड का चौड़ीकरण हमारे फंड से किया गया था. कई सालों से यहां के पेड़ा व्यवसाय को बढ़ावा देने का सपना दिखाने वाले गोड्डा सांसद आज इस बाजार को समाप्त करने के लिए फोर लाइन सड़क को पीछे से बाईपास करके निकलवा दिया.ऐसे में इस क्बाजार में तीर्थ यात्री नहीं घुसेंगें तो पेड़ा का व्यवसाय समाप्त हो जाएगा.इस व्यवसाय में यहां के लोगों ने लाखों करोड़ों रुपए इन्वेस्ट किए हैं. अच्छे-अच्छे दुकान बने हुए हैं, जो आने वाले दिनों में सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह जाएगी.प्रदीप यादव ने कहा कि इस बार देश मे बीजेपी सरकार का जाना तय है.इन्होंने अपने पक्ष में यानी हाथ छाप पर सभी से मतदान करने की अपील की है.
निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक ने पथरौल काली मंदिर में पूजा कर चलाया जनसम्पर्क अभियान
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित बिनोदानंद झा के प्रपौत्र अभिषेक आनंद झा भी गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चूनावी मैदान में है.कल इनको अलमारी छाप चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया.आज इनके द्वारा पथरौल काली मंदिर में पूजा अर्चना कर मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मधुपुर और करौ प्रखंड के बरही, सरैता, पितिंजिया, करहियाटार, मटियारा, चरपा, लक्खीबाजार, बिल्ली जमनी समेत दर्जनों अन्य गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आलमीरा छाप पर वोट रूपी आशीर्वाद मांगा. वहीं विकास कार्य से मरहूम विभिन्न गांवों के दर्जनों लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी को ग्रामीण पीसीसी सड़क,चापानल, रोजगार समेत अन्य कई समस्या से अवगत कराया.
अभिषेक झा ने बीजेपी के निवर्तमान सांसद और प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर साधा निशाना
अभिषेक झा ने बीजेपी के निवर्तमान सांसद और प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा की जनता जनार्दन ने विगत पंद्रह वर्षों से गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का समुचित विकास के लिए अवसर दिया, लेकिन सांसद आम जनमानस के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे, इसीलिए जनता इसबार बदलाव चाहती हैं.गौरतलब हो की अभिषेक आनंद झा के चुनावी मैदान में आने से दो राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और बीजेपी खेमे में हलचल है, और जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, लड़ाई त्रिकोणीय होता दिखाई दे रहा हैं. जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा ने लोगों को भरोसा दिया की यदि जनता उनको प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करती है तो वे जनता के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे साथ ही गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का जनता को सम्मान के साथ सर्वांगीण विकास करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य होगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा