☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

LS 2024: आखिर झारखंड की एक एक लोकसभा सीट क्यों हो गई है एनडीए के लिए महत्वपूर्ण, पढ़िए इस रिपोर्ट में

LS 2024: आखिर झारखंड की एक एक लोकसभा सीट क्यों हो गई है एनडीए के लिए महत्वपूर्ण, पढ़िए इस रिपोर्ट में

धनबाद(DHANBAD): झारखंड की चार लोकसभा सीट सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में सोमवार को वोटिंग हो गई. खास बात यह रही कि उग्रवाद प्रभावित इलाके में भी जमकर वोटिंग हुई. छोटी घटनाओं को छोड़कर कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है. इंडिया गठबंधन अथवा एनडीए के सभी ने दावा किया है कि जीत उन्हीं की हो रही है. यह अलग बात है कि परिणाम 4 जून को सामने आएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव का कहना है कि सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा एवं पलामू में हुए मतदान के बाद यह कहा जा सकता है कि चारों लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस एवं राजद के अधिकृत प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो गई है.

दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू का कहना है कि चारों लोकसभा सीटों पर झारखंड की जनता ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए मतदान किया है .जनता के रुझान से स्पष्ट हो गया है कि एनडीए प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. यह तो हुई अपने-अपने दावे की बात लेकिन इतना तय है कि एनडीए गठबंधन के लिए झारखंड की एक-एक सीट महत्वपूर्ण है तो इंडिया ब्लॉक के लिए भी झारखंड की सभी सीटें महत्व रखती हैं. झारखंड के सीटों के महत्व को इसी से समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की एक-एक सीट पर फोकस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मंगलवार को यानी आज कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.  इस सीट पर आमने-सामने टक्कर है.

प्रधानमंत्री ने झारखंड के पहले चरण की सभी सीटों के लिए सभाएं की थी. वहीं दूसरे चरण के लिए चतरा व हजारीबाग के लिए 11 मई को सिमरिया में जनसभा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने झारखंड के पहले चरण की चार सीटों के लिए सबसे पहले 3 मई को चाईबासा में जनसभा की थी. यहां खूंटी और चाईबासा के मतदाताओं को साधने का प्रयास किया था. चाईबासा से वापसी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रांची में रोड शो किया था. इसके बाद 11 मई  को लोहरदगा प्रत्याशी समीर उरांव और पलामू प्रत्याशी बीडी राम के लिए जनसभाएं की थी. दूसरे चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में चुनाव होना है.

इधर, जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री की जनसभा की मांग तीसरे और चौथे चरण के लिए भी की गई है .रांची में भी प्रधानमंत्री की जनसभा की मांग हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो भी रांची में होना है. 17 मई को संभवत केंद्रीय गृह मंत्री रांची में रोड शो करेंगे. इधर इंडिया गठबंधन भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार को बरही में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की नजर अब झारखंड के जंगल और जमीन पर है. 2019 के चुनाव में एनडीए को झारखंड में 14 में से 12 सीटे मिली थी. एक सीट कांग्रेस के पक्ष में गई थी तो झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी केवल एक सीट पर से ही संतोष करना पड़ा था. इस बार झारखंड में एनडीए ने कुछ नए प्रयोग किए हैं. दुमका और सिंहभूम में प्रयोग किए गए हैं. इस प्रयोग का परिणाम तो 4 जून को ही पता चलेगा.वैसे हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड भाजपा के फोकस में आ गया है.यही वजह है कि प्रधानमंत्री झारखंड की हर सभा में भ्रष्टाचार पर वार कर रहे हैं.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो 

Published at:14 May 2024 10:41 AM (IST)
Tags:Jharkhand newsDhanbad newsLok Sabha seatLok Sabha seat of JharkhandLoksabha election 2024
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.