☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

LS 2024: झारखंड की बची दस सीटों के लिए अब स्टार प्रचारकों पर अधिक भरोसा,19 मई को फिर आयेंगे पीएम तो प्रियंका गांधी का भी हो रहा डिमांड

LS 2024: झारखंड की बची दस सीटों के लिए अब स्टार प्रचारकों पर अधिक भरोसा,19 मई को फिर आयेंगे पीएम तो प्रियंका गांधी का भी हो रहा डिमांड

धनबाद(DHANBAD): झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में से चार पर चुनाव हो गया है. 10 पर चुनाव होने बाकी है. इन 10 सीटों के लिए एनडीए और इंडिया ब्लॉक जी जान से जुटा हुआ है. एनडीए को यह साबित करना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के कारण हुई है तो इंडिया ब्लॉक को यह दिखाना है कि एजेंसियों को लगाकर केंद्र सरकार झारखंड मुक्ति मोर्चा को कमजोर किया है.

 अमित शाह 17 मई को रांची आएंगे 

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा के बॉर्डर पर पेशम में सभा की. भ्रष्टाचार पर खूब बोले. अमित शाह 17 मई को रांची में आएंगे फिर 18 को बोकारो में चुनावी सभा करेंगे. इधर इंडिया ब्लॉक भी प्रियंका गांधी का रोड शो  का डिमांड किया है. यह अलग बात है कि प्रियंका गांधी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन कोशिश जारी है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि झारखंड एनडीए और इंडिया ब्लॉक के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ गया है.

काशी की तरह कोडरमा और गिरिडीह में एक बार फिर मोदी सरकार की गूंज

प्रधानमंत्री ने पेशम में कहा  कि चोरों को मैं चैन से सोने नहीं दूंगा .प्रधानमंत्री ने मंगलवार को यह भी कहा कि सीधे काशी से आया हूं और आप सबों के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद भी लाया हूं. काशी की तरह कोडरमा और गिरिडीह में एक बार फिर मोदी सरकार की गूंज है. वह भीड़ से आत्मीयता पूर्वक जुड़े. प्रधानमंत्री ने नक्सलवाद, घुसपैठ और झारखंड में भ्रष्टाचार पर हमला किया. यह अलग बात है कि कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित पेशम में प्रधानमंत्री की सभा दोनों लोकसभा सीट को ध्यान में रखकर आयोजित की गई थी. दोनों सीट फिलहाल भाजपा और उसके गठबंधन के पास है. दोनों सीटों पर कब्जा बरकरार रखना एनडीए के लिए बड़ी चुनौती है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे से संजीवनी मिल गई है. कोडरमा और गिरिडीह की लड़ाई वैसे बहुत आसान नहीं है .दोनों लोकसभा सीटों पर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधी लड़ाई के बीच तीसरा कोण भी बन रहा है. जो चुनाव को दिलचस्प बना रहा है. कोडरमा लोकसभा सीट पर भाजपा की अन्नपूर्णा देवी एवं माले के विनोद सिंह के बीच सीधी टक्कर है लेकिन जयप्रकाश वर्मा की उम्मीदवारी भी दिलचस्प है. इस तरह गिरिडीह में आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा प्रसाद महतो के बीच सीधी टक्कर है और टाइगर   जयराम महतो की उम्मीदवारी भी तीसरा कौन बना रहा है.एनडीए और इंडिया गठबंधन चुनाव प्रचार तो कर ही रहे है लेकिन अब स्टार प्रचारकों को अधिक से अधिक मैदान में उतरने की योजना बन रही है

19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आयेंगे झारखंड

19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर झारखंड आएंगे. वह घाटशिला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे .प्रधानमंत्री अब तक झारखंड में चार चुनावी सभा व रांची में रोड शो कर चुके हैं. 14 लोकसभा सीटों वाला झारखंड एनडीए के लिए महत्वपूर्ण बन गया है. झारखंड से बंगाल भी सटा हुआ है. बंगाल प्रदेश के लोगों की झारखंड में भी अच्छी आबादी है .धनबाद लोकसभा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में झारखंड के चुनाव प्रचार का असर बंगाल में पड़ सकता है तो बंगाल में चुनावी हुंकार का प्रभाव झारखंड में भी पड़ सकता है.

2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने झारखंड में कुल 12 सीटी जीती थी. एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी ,तो झारखंड मुक्ति मोर्चा को केवल एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा था. झारखंड में कांग्रेस सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा 5 पर चुनाव लड़ रहा है. एक सीट बाम दल के पास है तो एक सीट पर राजद चुनाव लड़ रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि इंडिया गठबंधन एनडीए को 2019  की उपलब्धि को रोक पाता है या एनडीए पिछले चुनाव से आगे निकल जाता है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो 

Published at:15 May 2024 10:25 AM (IST)
Tags:Jharkhand news Loksabha election Loksabha election 2024Pm modiBjp jharkhand Priyanka Gandhipriyanka gandhiamit shahlok sabha pollslok sabha electionnarendra modielection rallieselection raliles
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.