धनबाद(DHANBAD): जिस तरह कहा जाता है कि दिल्ली की कुर्सी, उत्तर प्रदेश होकर जाती है. उसी प्रकार धनबाद लोकसभा सीट पर जीत का "ताज" बोकारो होकर पहुंचता है. बोकारो विधानसभा को ,जो साध लिया उसकी जीत होने की संभावना बढ़ जाती है. यह अलग बात है कि बोकारो भी पहले धनबाद में ही था. लेकिन धनबाद से कट कर बोकारो अलग जिला बना. फिलहाल धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 6 विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता बोकारो विधानसभा क्षेत्र में ही है. लगभग 5.6 लाख वोटर बोकारो विधानसभा में है. इसी प्रकार सबसे कम वोटर भी बोकारो जिले के ही चंदन कियारी विधानसभा क्षेत्र में है. यहां लगभग 2 लाख 73 हज़ार वोटर है. झरिया विधानसभा की बात की जाए तो 2लाख 92 हज़ार के करीब वोटर है.
वोटरों के मामले में धनबाद दूसरे नंबर पर
धनबाद विधानसभा दूसरे नंबर पर है. यहां वोटरों की संख्या 4 लाख 47 हज़ार के करीब है. इसी प्रकार निरसा में तीन लाख 28 हजार वोटर है. सिंदरी में 3 लाख 52 हज़ार वोटर है. धनबाद लोकसभा के चार विधानसभा क्षेत्र धनबाद जिले में पड़ते हैं तो दो विधानसभा क्षेत्र बोकारो जिले में है. फिलहाल धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 22.55 लाख के करीब वोटर है. हालांकि मतदाताओं की संख्या बढ़ सकती है. कारण यह है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम अभी जारी है और यह 23 अप्रैल तक चलेगा. जो भी हो, वैसे भी कहा जाता है कि जिसने भी बोकारो, धनबाद, निरसा विधानसभा को साध लिया, वह चुनाव जीत सकता है.
भाजपा ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को बनाया है उम्मीदवार
धनबाद लोकसभा से भाजपा ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार की प्रतीक्षा की जा रही है. इधर, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी लगातार धनबाद से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के संकेत दे रहे है. उनके करीबी सूत्रों के अनुसार वह भी कांग्रेस के उम्मीदवार की प्रतीक्षा कर रहे है. देखना है कि धनबाद लोकसभा से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होता है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह के बीच टिकट को लेकर रेस लगी हुई है. संभव है कि टिकट में अभी और विलंब हो सकता है. 21 अप्रैल को रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा की रैली के बाद प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो