देवघर(DEOGARH): देवघर विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी क्षेत्र में पूरी जी जान लगाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में नेताओं द्वारा चुनावी सभा को भी संबोधित किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज देवघर के मोहनपुर प्रखंड स्थित हटिया मैदान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनावी सभा आयोजित हुई. यह सभा पार्टी प्रत्याशी नारायण दास के समर्थन में आयोजित हुई. इसमें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, विधानसभा प्रभारी सहित एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे. जनसभा को सुनने आयी जनता से मोहन यादव ने पार्टी प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों से लिया जाएगा बदला- मोहन यादव
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में दानवों की सरकार है और इतिहास गवाह है कि देवताओं की लड़ाई हमेशा से दानवों के साथ हुई है और हमेशा देवताओं की ही जीत हुई है. ठीक उसी तरह झारखंड में भी दानवों के अत्याचार को खत्म कर भाजपा सुशासन की शुरुआत करेगी. सरकार बनते ही घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. बहु-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इनसे बचने के लिए भाजपा को आना है. मोहन यादव ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस सरकार में मुख्यमंत्री और मंत्री हथकड़ी पहनकर जेल गए हो उन्हें शर्म आनी चाहिए की वो किस मुंह से वोट मांग रहे हैं.
केंद्र सरकार की योजनाएं और भाजपा चुनावी घोषणा पत्र को बतलाया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश की 142 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं. यही कारण है कि हर वर्ग, समाज और आयु के लोगों को लाभकारी योजना का लाभ दे रहे हैं. इनके शासनकाल में देश के दुश्मनों की हिम्मत नहीं है भारत को आंख दिखाने की. भाजपा चुनाव इसलिए लड़ती है कि क्योंकि देश को नंबर वन बनाना है.
मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में गोगो दीदी योजना के तहत 1,250 रुपये दिए जा रहे हैं. झारखंड में सरकार बनते ही यहां भी 2,100 रुपए दिए जायेंगे. युवाओं को 2,000 रुपये दिए जाएंगे, रिक्त पदों पर बहाली जल्द होगी, प्राइवेट अस्पतालों का भी 5 लाख तक का खर्चा भाजपा सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने तक किसी को चैन से नहीं बैठना है. इसलिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन इतना कमल निशान का बटन दबाना है, जब तक मशीन टूट न जाये.
देवघर विधानसभा क्षेत्र का मोहनपुर प्रखंड ऐसा क्षेत्र है जहां यादवों की संख्या सर्वाधिक है. ऐसे में मोहन यादव की सभा क्या रंग लाएगी यह 23 नवंबर को मतगणना के दिन ही मालूम चलेगा. लेकिन इतना तो तय है कि सभी प्रत्याशियों की नज़र मोहनपुर क्षेत्र पर टिकी हुई है. इस क्षेत्र से जो लीड लेता है उसकी जीत सुनिश्चित होती है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा