टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- लोकसभा चुनाव तो अब दहलीज पर है, पूरे देश में इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सभी दल अपने-अपने दांवे, जोशिलें तकरीरे औऱ चुनावी बयार बहाने और बिछाने में पीछे नहीं हट रही है. इस दरम्यान टीवी चैंनल्स और एजेंसियों के सर्वे भी सामने आते रहते हैं. जो जनता के मूड को भांपती है. चाहे सही हो या गलत .
सर्वे में भाजपा का खिला कमल
लेकिन एक रुझान मौजूदा स्थिति की बताती है. जल जंगल और जमीन के प्रदेश झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर इंडिया टूडे और सी वोटर के सर्वे में भाजपा 12 सीट जीतते हुए दिखा रही है. वही इंडिया को 2 सीट ही मिल सकती है.
झारखंड में सियासत को गर्म है, सरकार भी हेमंत सोरन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन की बनी हैं. महागठबंधन की सरकार अभी सत्ता पर काबिज है. इंडिया टूडे औऱ सी वोटर के सर्वे में एक बात सामने आ रही है कि 2019 के चुनाव की तरह 12 सीट ही एनडीए जीत रही है. लेकिन, उनके वोट शेयर्स मे इजाफा हो रहा है. जबकि इंडिया के वोट शेयर में गिरावट आ सकती है.
एनडीए का वोट शेयर बढ़ा
सर्वे के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव में 56 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. वही इंडिया को 30 प्रतिशत वोट मिल सकता है. एनडीए के वोट में 1 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. जबकि इंडिया के 5 प्रतिशत वोट गिर सकते हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव मे विपक्षी गठबंधन को 35 प्रतिशत वोट मिले थे.
मौजूदा सर्वे में बेशक एनडीए को बढ़त दिखायी गयी है. इसका मतलब ये नहीं है कि इस सर्वे की बाते ही सही साबित हो, क्योंकि अभी भी लोकसभा चुनाव होने में थोड़ा वक्त है. तारीखों को एलान भी नहीं हुआ है और न ही ऐसा कुछ दिख रहा है. ऐसे में जनता का मूड आगे क्या होगा . ये देखने वाली बात होगी . इसके साथ ही देश का आम आवाम ही मतदान के दिन अपनी सहमति देंगे.