टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- अभी रामनगरी अयोध्या पर देश ही नहीं पूरी दुनिया की निगाहे टिकी हुई है. राम लला की मूर्ति विराजित करने के साथ-साथ इसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दिन दिवाली और दिपोत्सव का त्यौहार देश में मनाया जाएगा. घर-घर में इस पर्व के तौर पर मनाने की तैयारी की जा रही है.
आम आवाम भी बड़ी शिद्दत और बेसब्री से 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है. लेकिन, इस तारीख के आने से पहले सोशल मीडिया में तरह-तरह का हथकंडे राम के नाम पर लूटने के लिए सजा दिए गये हैं. जाल साज कभी वीवाआईपी दर्शन के नाम पर पैसे लेकर रहें , तो कभी एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने के नाम पर अकाउंट खाली कर दे रहे हैं.
साइबर ठग सोशल मीडिया में राम मंदिर और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर अकाउंट बनाकर ठगी कर रहे हैं. कभी क्यूआर कोर्ड भेजकर पैसे डलवा रहे हैं. इनके ठगने का अंदाज वही है, बस इस बार भगवान राम के नाम पर ठगी का धंधा सजाए हुए हैं. भक्तिभाव में डूबा इंसान भगवान के नाम पर झांसे में आ ही जाता है. इसके चलते गृह विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है.
वीवीआइपी दर्शन के नाम पर झांसा
सोशल मीडिया में जालसाज ठगने की दुकान सजा कर बैठे हुए हैं. राम लला के वीवीआईपी दर्शन करवाने के नाम पर राम जन्म भूमि गृह संपर्क अभियान नामक एप्लीकेशन (एपीके) डाउनलोड करने के बाद बैंक खातों को खाली कर रहे हैं. गृह मंत्रालय ने सभी को अलर्ट किया है .इसमे एक शख्स कहता है कि उसे वाह्टसेप में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उदघाटन का वीवीआईपी एक्सेस मिला है. इसमे दूसरा युवक पूछता है कि यह उसे आखिर कैसे मिला . पहला युवक कहता है कि व्हाटसेप पर मिला है. फिर दूसरा युवक कहता है कि राम मंदिर के उदघाटन से पहले ही एक्सेस मिल गया . दूसरा युवक बोलता है कि श्री राम के नाम पर देशभर में स्कैम चल रहा है. इस एपीके के डाउनलोड करने के चलते उसका बैंक अकाउंट खाली हो गया.
सावधान रहने की सलाह
जालसाज मैसेज भेजकर एपीके डाउनलोड करने के लिए कहता है. इसके डाउनलोड करन के बाद मोबाइल हैंग होने लगता है. ऐसे में लोगों को जागरुक रहने की सलाह दी है. इस वीडियो को सभी राज्यों की पुलिस को भेजा है. हालांकि, झारखंड में इससे संबंधित मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं आई है. पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है.