धनबाद(DHANBAD): धनबाद के मजबूत घराने की दो गोतनी आमने -सामने बैठी थी लेकिन दोनों के चेहरे पर तनाव साफ़ साफ़ दिख रहा था. गुरुवार को धनबाद में कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का व्यस्त कार्यक्रम रहा. रात को कोयला मंत्री ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई मुद्दे उठाये. इस बैठक में सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, विधायक ढुल्लू महतो, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायक मथुरा महतो ,भाजपा नेत्री रागिनी सिंह समेत कई पहुंचे थे. कोयला मंत्री के साथ बैठक में दो गोतनी आमने-सामने बैठी थी. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के सामने रागिनी सिंह बैठी दिख रही है. लेकिन दोनों के चेहरे पर तनाव साफ़ साफ़ झलक रहा है.डिनर के टेबल पर भी दृश्य कुछ ऐसा ही रहा.
दोनों घरानों में विवाद की दीवार हो गई है मोटी
दोनों घरानों में विवाद इतना अधिक बढ़ गया है कि तनाव दिखाना स्वाभाविक था, 2019 के झरिया विधानसभा चुनाव में दोनों गोतनी आमने-सामने थी. चुनावी लड़ाई में कांग्रेस की टिकट पर पूर्णिमा नीरज सिंह ने बाजी मार ली और वह अभी झरिया से विधायक हैं . इधर, रागनी सिंह के पति संजीव सिंह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या में साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद है. वैसे भी सिंह मेन्शन और रघुकुल में विवाद की दीवार काफी मोटी हो गई है.
आवास की गुणवत्ता,पर सांसद ने उठाये सवाल
खैर ,सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने झरिया पुनर्वास के लिए बैलगड़िया में बन रहे आवास की गुणवत्ता, कोयला चोरी ,ठेका मजदूरों के रहने की व्यवस्था, मेडिकल अनफिट सहित कई मुद्दे उठाये. इसी तरह अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुद्दे उठाये. कहा गया कि पुनर्वास के काम में जेआरडीए की ओर से जूनियर अधिकारियों को लगाया गया है. इस पर कोयला मंत्री ने कहा कि मामले में धनबाद के सभी जनप्रतिनिधि एक साथ मुख्यमंत्री से मिले और मांग करें कि झरिया पुनर्वास के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी को लगाया जाए. अब देखना है कि कोयला मंत्री के सुझाव पर धनबाद के जनप्रतिनिधि क्या एक मंच पर आकर मुख्यमंत्री से बात करते हैं अथवा आई गई बात हो गई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो