धनबाद(DHANBAD): समय का चक्र देखिए!! जिस मॉडल की पिस्टल और अन्य हथियार से अमन सिंह एंड ग्रुप ने कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी. सूत्रों के अनुसार उसी मॉडल की पिस्टल गैंस्टर अमन सिंह के लिए काल बनी.उसी मॉडल पिस्टल से उसकी हत्या की गई थी. दरअसल, नीरज सिंह हत्याकांड में उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार चंदन सिंह ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया था कि अमन सिंह और शिबू उर्फ सागर को इटली मेड पिट्रो बरेटा पिस्टल ,उसे और सोनू उर्फ कुर्बान अली को यूएस मेड दूसरा विदेशी पिस्टल दिया गया था. अमन सिंह ने बरेटा पिस्टल से ही अंधाधुंध फायरिंग की थी. मार्च 2017 की शाम धनबाद के स्टील गेट पर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या कर दी गई थी.
अमन सिंह की 3 दिसंबर 2023 को धनबाद जेल में हत्या कर दी गई थी
अमन सिंह की भी 3 दिसंबर 2023 को धनबाद जेल में हत्या कर दी गई थी. अमन सिंह हत्याकांड की जांच में जुटी सीआईडी टीम को धनबाद जेल की चाहर दीवारी के पास से जब्त दोनों पिस्टलों की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट के अनुसार अमन सिंह को जेल में मारने के लिए मेड इन इटली पिट्रो बरेटा पिस्टल का प्रयोग किया गया था. बरेटा के इस सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ जब्त दूसरी पिस्टल भी जांच में पूरी तरह से कारगर पाई गई है. हत्या के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अमन सिंह के कंबल, बेडशीट, उसके ट्राउजर, टी-शर्ट पर लगे खून के कतरन को फोरेंसिक जांच के लिए एफएसएल, रांची भेजा था. सभी कपड़ों में लगे ब्लड सैंपल अमन सिंह के डीएनए प्रोफाइल से मैच हो गया है. दरअसल, अमन सिंह हत्याकांड के बाद सीसीटीवी फुटेज में दो पिस्टल फेंकते देखा गया था. पुलिस ने दोनों पिस्टल की जांच की, तो पाया कि एक 9 एम एम और दूसरा पिस्टल 7.626 बोर की थी .
फोरेंसिक जांच से सबकुछ हो गया है साफ़
अमन सिंह के शरीर से मिले पिचके हुए पिलेट और बरेटा पिस्टल की फोरेंसिक जांच हुई तो साफ हो गया कि इसी पिस्टल से अमन सिंह पर फायरिंग की गई थी. 3 दिसंबर" 2023 को अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद धनबाद से लेकर रांची तक प्रशासन हिल गया था. अधिकारियों की टीम रांची से भी धनबाद पहुंची थी. बाद में इस जांच का जिम्मा सीआईडी को दे दिया गया. हत्या करने का आरोप सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव पर लगा था. सुंदर महतो पहले अपने को बोकारो का रहने वाला बताया लेकिन पुलिस की जांच में बात सामने आई कि वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है. बहुत ही सुनियोजित ढंग से बाइक चोरी के आरोप में उसे धनबाद जेल भिजवाया गया था. धनबाद जेल आने का मकसद ही उसका अमन सिंह की हत्या करना था और वह इसमें कामयाब हो गया था. उत्तरप्रदेश का शार्प शूटर अमन सिंह धनबाद पुलिस की तो चूले हिला कर रख ही दी थी. वह जेल में रहते हुए अपना गैंग बना लिया था.
21 मार्च 2017 को हुई थी नीरज सिंह समेत चार की हत्या
धनबाद के पूर्व ड्यूटी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह और उनके तीन समर्थकों को 21 मार्च 2017 की शाम गोलियों से भून दिया गया था. यह हमला उस वक्त हुआ था, जब नीरज सिंह अपनी गाड़ी से स्टील गेट स्थित रघुकुल अपने आवास जा रहे थे. नीरज सिंह की गाड़ी जैसे ही स्टील गेट पहुंचकर ब्रेकर पर धीमी हुई, हमलावरों ने तीन तरफ से घेर कर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जब तक नीरज सिंह कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन पर गोलियों की बरसात कर दी. कहा तो यह भी जाता है कि इस हत्याकांड में 100 राउंड से अधिक फायरिंग की गई थी. इस हमला कांड में नीरज सिंह के अलावा उनके निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, चालक और समर्थक अशोक यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो