धनबाद(DHANBAD) | ओपन कास्ट खदानें झरिया शहर को निगल रही है. हालत ऐसी हो गई है कि ओपन कास्ट से निकलने वाले धूलकण अब लोगों के किचन तक प्रवेश कर रहे है. इस गर्मी में अगर कोई छत पर सो गया तो सुबह होते- होते उसके शरीर पर आधा इंच तक धूल कण जमा हो जाते है. यह हाल है झरिया का लेकिन किसी को इस और कोई ध्यान नहीं है. न जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं, न बीसीसीएल प्रबंधन ध्यान दे रहा है और ना इससे छुटकारा के कोई उपाय किए जा रहे है. ओपनकास्ट खदानों में खनन के दौरान ब्लास्टिंग, ओबी डंप से उड़ते धूल से परेशान झरिया शहर के आम नागरिकों ने शुक्रवार को उपरकुल्ही में सिंदरी रोड पर मानवसृंखला बना कर अपना विरोध दर्ज कराया. इसके बाद बिना नियम पालन किये कोयला खनन में लगी आउटसोर्सिंग कम्पनी और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
डीजीएमएस तुरंत करे कार्रवाई
नमाज के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने एक स्वर में डीजीएमएस से ऐसी खनन कम्पनियों पर कारवाई की मांग की गई. इस दौरान झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि पूरे शहर में ओपनकास्ट खदानों से निकलने वाले ओबी के धूल वर्षा की तरह पुरे शहर पर गिरने लगे है. अगर कोई व्यक्ति खुले छत पर रात में सो जाएं तो वह सुबह धूल से भरा हुआ रहता है. यह धूल के कण अब सीधा हमारे घरों की रसोई तक पहुंच रहे है. स्तिथि इतनी भयावह होती जा रही है कि प्रदूषण के जद में आकर अब तो लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है. इन सब के बावजूद जनप्रतिनिधि से लेकर राजीनीतिक पार्टियों के लोग, बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कम्पनियों के आगे घुटने टेक दिए है. सभी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए यहां की जनता को तिल तिल मरने को छोड़ दिया है. आमिर खान ने कहा कि अगर जल्द ही जिम्मेवार इस गंभीर समस्या के समाधान के उपाय नहीं किये गए तो कोयलांचल के विभिन्न सामाजिक संगठन, क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा. शाहनवाज खान ने कहा कि हम सभी हवा के साथ जहर पी रहे है.
केवल मुनाफा कमाने में लगी है आउटसोर्सिंग कम्पनियां
आउटसोर्सिंग कम्पनियां सिर्फ मुनाफा कमाने में लगी है. उन्हें यहां के लोगों से कोई सरोकार नहीं है. पर यहां के जनप्रतिनिधियों को फिर वोट मांगने हमारे पास ही आना है, वे इस बात को न भूलें और अविलम्ब प्रदूषण को रोकने के उपाय कराये. मोहसिन खान ने कहा कि अगर जल्द इसके रोकथाम के उपाय नहीं किये गए तब हम बीसीसीएल का चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. इस दौरान महबूब मनियार, बंटी इराकी, इमरान शेख, आफताब आलम, मो. असलम, मुन्ना खान, मो.राजा, अकबर खान, मंटू शेख, मो. जावेद, इमरान आलम, बाबू गद्दी, मो. असलम, मो. डब्लू, सहित काफी संख्या लोगों प्रदूषण के खिलाफ लोगो ने विरोध दर्ज कराया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो