टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. काउंटिंग शुरु होते ही चुनाव के रुझान आने शुरु हो गये है. अभी तक जो रुझान आ रहे हैं. उसके मुताबिक झारखंड में एनडीए 9 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इंडिया गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रही है.
बात अगर गिरीडीह लोकसभा सीट की करे तो यहां शुरूआत से ही त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है. यहाँ आजसू से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी तो वहीं झामुमो से मथुरा प्रसाद महतो और इन दोनों दिग्गज नेता के बीच एक ऐसा नाम जो आज के युवाओ मे काफी चर्चित है जयराम महतो , इन तीनों के बीच त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोपहर 1 बजे तक जो रुझान आए है ऐसे में आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी सबसे आगे चल रहे है, उसके बाद झामुमो से मथुरा प्रसाद महतो , और फिर जय राम महतो है. हालांकि जब तीनों की जनसभाए हो रही थी उसमे भीड़ जय राम महतो में सभा में सबसे अधिक हो रही थी लेकिन वो इस भीड़ को वोट मे तब्दील कर पाने में सफल नहीं होते नजर आ रहे है. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से आजसू सह एनडीए के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी अपने निकटतम कांग्रेस के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो से 5 वे राउंड के गिनती के बाद 30,254 वोटों से आगे चल रहे हैं.