गढ़वा(GADHWA):पलामू लोकसभा क्षेत्र के लिए कल यानी 13 मई को होनेवाले चुनाव को लेकर गढ़वा जिले के कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा रंका अनुमंडल का भंडरिया और बढ़गढ़ इलाके मे आठ बूथों पर मतदानकर्मियों को चौपर से उनके बूथ पर भेजा गया.
सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्र पहुंचे मतदानकर्मियों
हेलीकाप्टर पलामू जिले से उड़कर भंडरिया और बडगढ़ृ में स्थित आठ बूथेों पर 32 मतदान कर्मियों को लेकर बिजका मे बने अस्थायी हेलीपेड पर पंहुचा, जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें उनमे मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया.
पढ़ें एसपी ने क्या कहा
एसपी ने बताया की हमारे इलाके का आठ बूथ है जो काफी सवेंदनशील है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है फिर भी हमलोग सचेत होकर काम कर रहे है.मतदानकर्मियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. यहां शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग कराने के लिए प्रशासन अपनी पूरी कोशिश कर रहा है.